27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंकज 2012 से ही कर रहा था पैसे की निकासी

बैंक स्टेटमेंट और कैश बुक में समरूपता से नहीं हो पायी चेकिंग अब तक नहीं आया पुलिस की गिरफ्त में बक्सर : नजारत से हुए करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में फर्जीवाड़ा करनेवाला सहायक नाजिर पंकज कुमार सिंह अब तक पुलिस की गिरफ्तारी से बचा फिर रहा है और पुलिस को कोई सफलता […]

बैंक स्टेटमेंट और कैश बुक में समरूपता से नहीं हो पायी चेकिंग

अब तक नहीं आया पुलिस की गिरफ्त में
बक्सर : नजारत से हुए करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में फर्जीवाड़ा करनेवाला सहायक नाजिर पंकज कुमार सिंह अब तक पुलिस की गिरफ्तारी से बचा फिर रहा है और पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. नजारत उप समाहर्ता राजेश कुमार और डीपीआरओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फर्जीवाड़े का पता नहीं चल सका. क्योंकि बैंक द्वारा दिये गये स्टेटमेंट और खाता में कोई फर्क नहीं रहने के कारण घोटाले का अता-पता नहीं चल सका और लगातार अवैध निकासी होती रही. उन्होंने बताया कि चेक दो सीरीज के थे,
जिससे निकासी की गयी. सारे चेक एकाउंट पेयी थे,जिसके कारण उसके खाते में राशि जाती गयी और पता नहीं चल सका.अवैध राशि निकासी का चेक का फोटो स्टेट कॉपी प्रेस को जारी करते हुए नजारत उप समाहर्ता ने कहा कि पिछले 2012 से वह राशि की निकासी थोड़े-थोड़े एमाउंट में करते जा रहा था, जिसके कारण मामले का खुलासा नहीं हो सका था.उन्होंने बताया कि सभी राशि के लिए लिखे गये चेक में से कुछ चेक उसके द्वारा ही काटे गये.
जबकि कुछ चेक में राइटिंग किसी दूसरे के भी संभावित है. उन्होंने संभावना जताया कि इतना बड़ा घोटाला कोई अकेले नहीं कर सकता, बल्कि एक रैकेट काम कर रहा होगा जिसका खुलासा पंकज की गिरफ्तारी के बाद ही हो पायेगा. उन्होंने बताया कि उसके नाते-रिश्तेदारों के साथ-साथ सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है, मगर हर जगह वह बच कर भाग निकलने में सफल हो जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें