23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण में महिलाओं की खूब दिखी भागीदारी

पंचायत चुनाव. चौथे चरण में इटाढ़ी प्रखंड में 69.69 फीसदी पड़े वोट, कई बूथों पर देर शाम तक होता रहा मतदान पिछले पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों के शिकार हुए अधेड़ को इस बार भी मिली फटकार बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी प्रखंड में चौथे चरण के पंचायत चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और 69.69 […]

पंचायत चुनाव. चौथे चरण में इटाढ़ी प्रखंड में 69.69 फीसदी पड़े वोट, कई बूथों पर देर शाम तक होता रहा मतदान
पिछले पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों के शिकार हुए अधेड़ को इस बार भी मिली फटकार
बक्सर/इटाढ़ी : इटाढ़ी प्रखंड में चौथे चरण के पंचायत चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और 69.69 फीसदी वोट शाम पांच बजे तक पड़ा. वहीं, तेज गरमी के कारण अपराह्न बाद वोटरों की लंबी कतारें लग जाने के कारण 12-13 बूथों पर वोटिंग देर शाम तक जारी रही. सुबह सात बजे प्राय: बूथों पर वोटिंग शुरू हो गयी थी और लंबी कतारें लग गयी थी.
सुबह नौ बजे वोटिंग का प्रतिशत कहीं 12 प्रतिशत, तो कहीं 10 प्रतिशत रहा, जो दोपहर एक बजे तक 58 फीसदी तक कई बूथों पर पहुंच गया. वोटिंग का प्रतिशत 72 प्रतिशत से अधिक हो जाने की संभावना अधिकारियों ने जतायी थी. पूरे चुनाव में हकीमपुर पंचायत में मंगोरपुर के बूथ नंबर 11 पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें एक युवक राकेश कुमार पिता रामनिवास चौधरी घायल हो गया. तत्काल पुलिस की चौकसी से अनहोनी न हो सकी. आधा दर्जन से अधिक लोगों को चुनाव में बाधा पहुंचाने अथवा दुबारा मतदान करने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
आदर्श मतदान केंद्र जिले में सुविधाविहीन रहा और कई बूथों पर ग्रामीणों ने धूप से बचने के लिए खुद ही तिरपाल लगाये थे, जिसके कारण लोगों को राहत मिली. नये वोटरों में उत्साह दिखा और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लिया.
बुजुर्ग वोटरों के कारण कई जगहों पर हुआ विलंब : इटाढ़ी प्लस टू स्कूल में 11 बजे तक बूथ नंबर 99 पर करीब 24 फीसदी वोट 11 बजे दिन तक पड़ा. क्योंकि मतदान की गति धीमी रही. वहीं, उच्च विद्यालय इटाढ़ी में बूथ नंबर 106 पर भी मतदान का यही हाल रहा.
अतरौना पंचायत के उच्च विद्यालय अतरौना में बूथ नंबर 135 पर 523 वोटों के विरुद्ध मात्र 184 वोट पड़ सके. वहीं, प्राथमिक विद्यालय सिकटौना में अतरौना पंचायत के बूथ नंबर 38 पर तेज गति से मतदान हुआ और एक बजे अपराह्न तक 58 फीसदी वोट डाले जा चुके थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय खतिबा के अतरौना पंचायत के बूथ 39-40 पर सुबह में मतदाताओं की भीड़ थी, मगर दोपहर में ये दोनों बूथ बिल्कुल ही खाली हो गये थे. वहीं, इटाढ़ी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी में बूथ नंबर 110 पर अच्छी वोटिंग हुई और 336 वोटोंके विरुद्ध 240 वोट अपराह्न एक बजे तक डाल दिये गये. यहां युवा वोटरों और महिलाओं की लंबी कतार सुबह से ही लगी थी.
वहीं, प्राथमिक विद्यालय सांथ के बूथ नंबर 171 पर बुजुर्ग वोटरों के कारण मतदान की गति काफी धीमी रही. पीठासीन पदाधिकारी रामनाथ राम ने बताया कि बुजुर्गाें को न दिखता था, न ही कुछ समझ में आ रहा था, जिसके कारण मतदान को गति नहीं दी जा सकी.
वहीं, हरपुर जयपुर पंचायत के बूथ नंबर 171 पर 50 फीसदी से अधिक वोट दोपहर तक हो गये. वहीं, हरपुर जयपुर पंचायत के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सवना में 587 वोटों के विरुद्ध अपराह्न बाद दो बजे तक मात्र 276 वोट ही डाले जा सके. वहीं, इटाढ़ी पंचायत के पंचायत भवन इटाढ़ी में बूथ नंबर 105 पर वोटरों की कतार कभी खत्म नहीं हुई और अच्छा मतदान हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें