बक्सर : गरमी परवान है. इसके साथ-साथ पटना-मुगलसराय रेल प्रखंड पर ट्रेनों के विलंबित परिचालन से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.एक तो गरमी, ऊपर से ट्रेनों की लेट चलने के कारण अप तथा डाउन रूट के ट्रेनों का आये दिन घंटों विलंब से आना यात्रियों के लिये मुसीबत से कम साबित नहीं हो रहा है.पड़ रही भीषण गरमी में प्लेटफाॅर्म के तपते टिन के शेड के नीचे बैठ ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों की मजबूरी बन गयी है.
शुक्रवार को अप रूट की हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा,अमृतसर मेल दो घंटा,कोलकाता आनंद विहार एक्सप्रेस चार घंटे विलंबित से चलीं, तो डाउन रूट की तूफान एक्सप्रेस चार घंटा, लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्सप्रेस तीन घंटा, मगध एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल आठ घंटे से अधिक विलंबित रही, जिसके चलते अपने गंतव्य तक जाने के लिये इन ट्रेनों के इंतजार में यत्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. भूख-प्यास से व्याकुल यात्री अपनी प्यास बुझाने को लेकर हलकान रहे.
भीषण गरमी के बावजूद बक्सर स्टेशन पर शीतल पेयजल की बदहाल हुई व्यवस्था में यात्री हलकान रहे. शीतल पेयजल नहीं मिलने के कारण कोल ड्रिंक्स बेचनेवालों की चांदी रही और इसकी बिक्री रोज बढ़ती ही जा रही है. छोटे-छोटे बच्चों को गरमी में खासा परेशानी हो रही है.