24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपितों पर वारंट जारी

जिला पुलिस ने दूसरे राज्यों से भी मांगी मदद डुमरांव़ : शाहाबाद के चर्चित बसपा नेता प्रदीप उर्फ मिल्लू चौधरी हत्याकांड में पुलिस अनुसंधान को लेकर तत्पर है. इस हत्याकांड में आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है़ अभियुक्तों के खिलाफ गठित पुलिस टीम बक्सर, भोजपुर व रोहतास के कई ठिकानों पर दिन-रात छापेमारी […]

जिला पुलिस ने दूसरे राज्यों से भी मांगी मदद

डुमरांव़ : शाहाबाद के चर्चित बसपा नेता प्रदीप उर्फ मिल्लू चौधरी हत्याकांड में पुलिस अनुसंधान को लेकर तत्पर है. इस हत्याकांड में आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है़ अभियुक्तों के खिलाफ गठित पुलिस टीम बक्सर, भोजपुर व रोहतास के कई ठिकानों पर दिन-रात छापेमारी करने में जुटी है़
बुधवार को स्थानीय थाने में एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्व़ वंशी चौधरी के पुत्र राम बिहारी चौधरी, लालबाबू चौधरी, हरेंद्र चौधरी व ठेल्हा यादव के पुत्र मंटू यादव के खिलाफ वारंट जारी किया गया है़ इन आरोपितों पर पूर्व में भी कई मामलों में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था़, लेकिन यह सभी पूर्व से ही भूमिगत है़ं पुलिस सूत्रों की मानें तो इन अभियुक्तों की खोज को लेकर पुलिस पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश, झारखंड व बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों से भी सहयोग लेने की मंसूबा बना रही है़
मिल्लू चौधरी के पुत्र ने एसपी को पत्र लिख कर दी हत्यारों की जानकारी : बक्सर. बसपा नेता और डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रदीप कुमार सिंह उर्फ मिल्लू चौधरी की हत्या एक बड़ी साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से की गयी. इस हत्याकांड में संलिप्त लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
साथ ही घटना के छह दिन बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट प्राप्त कर लिया है. इधर, गांव में अब तक पुलिस की चौकसी नहीं बढ़ने से मिल्लू चौधरी का परिवार सहमा हुआ है और पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा को आवेदन देकर उसके पुत्र रंजीत कुमार सिंह ने सुरक्षा देने की गुहार लगायी है. कहा है कि सुरक्षा के लिए मिले एक पिस्तौलधारी भी अपराधियों की धमा चकौड़ी से सहमा हुआ है. मिल्लू चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार सिंह ने आवेदन में कहा है कि यह हत्या पंचायत चुनाव से प्रेरित है, क्योंकि पंचायत चुनाव में वे स्वयं उम्मीदवार हैं.
पत्र में कहा है कि कोरानसराय थाना कांड संख्या 29/16 में हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इसमें हरेंद्र चौधरी पिता वंशी चौधरी, मंटू यादव पिता स्व. तेगा यादव उनके पिता के हत्यारों में हैं. 27 अप्रैल को जब मैं अपने पिता स्व. मिल्लू चौधरी और ममेरे भाई बबलू सिंह ग्राम फरहंगपुर थाना नरही चांदी, भोजपुर जब बगेन के वार्ड नंबर 3 में चापाकल मरम्मत करवाने के लिए गुजर रहे थे तभी मैंने देखा कि चंद्रशेखर सिंह पिता जंग बहादुर सिंह के दालान पर हरेंद्र चौधरी और मंटू यादव नजर आये थे और दोनों ही बैठक कर रहे थे. मगर इस बैठक को मैंने गंभीरता से नहीं लिया.
2009 में भी चंद्रशेखर सिंह ने मेरे पिता पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी प्राथमिकी बक्सर मुफस्सिल थाने में केस नं. 137/09 दर्ज है. उस केस में आरोपित फिलहाल बेल पर हैं. उसने यह भी कहा है कि अपराधियों को हथियार और गाड़ी मुहैया कराने का काम चंद्रशेखर सिंह ने ही किया है.
स्व. मिल्लू चौधरी के पुत्र ने बताया कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के नाम पर एक रिवाल्वरधारी सुरक्षा गार्ड दिया गया है, जो नाकाफी है. कम से कम एक और सुरक्षा कर्मी उन्हें मुहैया कराना चाहिए. गांव में अब तक पुलिस भी नहीं पहुंच रही है, जिससे सुरक्षा कर्मी स्वयं भयाक्रांत है. इसकी गुहार उन्होंने डीएसपी डुमरांव से की है, मगर पंचायत चुनाव को कारण बता कर उन्हें अब तक पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गयी है. इससे उन्हें और उनके परिवार की जान काे खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें