बक्सर : कार्ल मार्क्स के 198 वर्ष पूरे होने पर बक्सर में वामपंथियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शहीदे आजम भगत सिंह पार्क में उनकी जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कार्ल मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों एक हों जैसे क्रांतिकारी नारे दिये थे. उन्होंने पूंजीवाद का व्यापक विरोध किया था. कार्ल मार्क्स के विचार चीन, रूस, वियतनाम, क्यूवा जैसे देशों में अपनाये जा चुके हैं.
जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कुमार नयन ने कहा कि इनके क्रांतिकारी विचारों ने देश के आंदोलनों को नयी दिशा देने का काम किया था. वहीं साहित्यकार दीपक राय ने बताया कि कार्ल मार्क्स ने अपने व्याधिपूर्ण जीवन में किस तरह अपने सिद्धांतों को प्रतिपादित किया, जो आज भी वामपंथियों के लिए प्रेरणादायक है.
मार्क्स की 1848 से छपी चली आ रही कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह मार्क्स ने लंदन जाकर और अपने प्रिय मित्र एंगल के साथ इसकी प्रतियां प्रकाशित की थीं. कार्यक्रम का संचालन विमल सिंह ने किया. कार्यक्रम में भरत जी, उमेश राणा, रितेश, राजेश शर्मा,चंदन और उत्तम आदि मौजूद थे.