राजपुर : प्रखंड की अकबरपुर पंचायत अंतर्गत सैंकुआ गांव में रविवार की दोपहर दो बजे घुर की चिनगारी से लगी आग में दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जाता है. उसी कूड़े के ढेर में कहीं से आग की चिनगारी निकली और पास के झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग की लौ इतनी तेज थी की गांव के लोग जब तक चिल्ला कर इकट्ठा होते, तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.
गांव के आस पास कहीं पोखर या तालाब भी नहीं था कि लोग आग पर काबू पाते. आसपास में मौजूद डीजल पंप सेट को चालू किया गया़ घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर तत्काल अग्नि शमक दल को सूचित किया.सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंचे अग्निशमक दल ने आग को बुझाना शुरू किया, तब तक गांव के भरत राम के मुरगा फार्म में मौजूद 500 मुरगियां जल कर राख हो गयीं. विकास मित्र विनोद राम की बाइक भी जल गयी. मदन राम की पाड़ी जल कर मर गयी. इसके अलावा कवलपति राम, अन्ग्राहित राम, गणेश राम, रामजी शर्मा, सुनील शर्मा, जितेश शर्मा, हरेराम राम, अनिल राम, राजेंद्र राम, देवेंद्र राम, बबन राम, राम एकबाल राम, सुनील राम, कलकती राम सहित कई अन्य लोगों के घर में रखा हुआ कपड़ा एवं अनाज सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. जानकारी के मुताबिक विकास मित्र विनोद राम की एक बाइक और एक आठ वर्ष का बच्चा भी झुलस कर जख्मी हो गया़ घटना की खबर मिलते ही
सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह उर्फ तिवारी और मनोज कुशवाहा ने पहुंच कर पीडि़त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों से मुआवजे की राशि की मांग की. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी राकेश कुमार, बीडीओ अजय कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक सिद्वेश्वर राय ने स्थिति का जायजा लिया़ इसके बाद पीडि़त परिजनों को मुआवजा राशि देने के लिए आश्वासन दिया़