शराब न पीने की दी नसीहत,अग्निकांड से बचने को दी जानकारी
Advertisement
डीएम ने प्रत्याशियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ
शराब न पीने की दी नसीहत,अग्निकांड से बचने को दी जानकारी राजपुर : राजपुर में होनेवाले दो मई के पंचायत चुनाव को लेकर राजपुर पहुंचे जिलाधिकारी रमण कुमार ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी आपस में वैचारिक द्वंद्व न रखें,आपस में कोई झगड़ा […]
राजपुर : राजपुर में होनेवाले दो मई के पंचायत चुनाव को लेकर राजपुर पहुंचे जिलाधिकारी रमण कुमार ने पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी आपस में वैचारिक द्वंद्व न रखें,आपस में कोई झगड़ा झंझट से बचें, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए चुनाव का प्रचार करें.
कोई भी प्रत्याशी किसी भी व्यक्ति के दरवाजे पर किसी प्रकार का कोई पोस्टर या बैनर न टांगे सिर्फ अपने कार्यालय पर ही टांगे़ लाउडस्पीकर के लिए अनुमंडल कार्यालय से परमिशन लेकर ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करें. सभागार में उपस्थित सभी प्रत्याशियों को शराबबंदी को लेकर भी प्रेरित किय और कहा कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पियेगा़ इसके बाद अग्नि कांड से बचने के लिए लोगों को कुछ आवश्यक सुझाव देते हुए बताया कि खाना बनाने के बाद आग बुझा दे़ं
खाना बनाते समय चूल्हे के पास पानी रखें. इसके बाद बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक में महादलित बस्ती में मतदान की स्थिति, चुनाव के दिन विशेष तैयारी, के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस समय धारा 144 लागू है. कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी प्रकार के शस्त्रों के साथ अगर कोई प्रचार प्रसार करता है, तो उसे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबर 2233 और प्रखंड कंट्रोल रूम का नंबर 283356 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी शस्त्र भी निरस्त किया जा सकता है.
इस मौके पर डीडीसी मोबिन अली अंसारी, एसडीओ गौतम कुमार, डीसीएलआर राजेश कुमार, बीडीओ अजय कुमार सिंह, बीपीआरओ लोकजीत कुमार,कनीय अभियंता शशिभूषण पाठक सहित अन्य कर्मी एवं प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रत्याशी मौजूद थे़
थाना परिसर में कैंप लगा कर भरा गया बांड पेपर : राजपुर. पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रखंड की कुल 19 पंचायतों के लिए धारा 107 के तहत चिह्नित लोगों के खिलाफ कुल 500 लोगों में से बुधवार को राजपुर थाना परिसर में एसडीओ गौतम कुमार और राजपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कुल 135 लोगों से बांड भरवाया गया़
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दिन शांति भंग न हो इसके लिए भी धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement