डुमरांव़ : दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कॉलोनी में बसे लोगों के बीच दहशत का महौल बन गया़ लोग अपने-अपने घरों व खिड़कियों के दरवाजे बंद कर घरों में दुबक गये़ लोगों ने बताया कि तीनों अपराधी करीब 20 से 25 वर्ष के बताये जाते है़ं बकरीद के एक दिन पूर्व मुरगा व्यवसायी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के पोल्ट्री फार्म से रात्रि प्रहर दरवाजा तोड़ कर करीब 200 मुरगा की चोरी हुई थी़
इस मामले में व्यवसायी ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था़ चोरी की घटना के बाद व्यवसायी की आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी थी़, लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान शराबबंदी लागू होने के बाद बिक्री में इजाफा हुआ़