28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे की निकासी नहीं होने से ग्राहक परेशान

एटीएम से निकासी नहीं होने पर अनुमंडल मुख्यालय जाना पड़ता है डुमरांव़ : अनुमंडल स्थित कृष्णाब्रह्म, टुड़ीगंज बाजार व केसठ प्रखंड में बैंक शाखाओं के बावजूद एटीएम से सही समय से पैसे नहीं निकल पाते है़ं कभी-कभी तो एटीएम में पैसे ही नहीं रहते. या फिर लिंक फेल व बिजली की समस्या होने के कारण […]

एटीएम से निकासी नहीं होने पर अनुमंडल मुख्यालय जाना पड़ता है

डुमरांव़ : अनुमंडल स्थित कृष्णाब्रह्म, टुड़ीगंज बाजार व केसठ प्रखंड में बैंक शाखाओं के बावजूद एटीएम से सही समय से पैसे नहीं निकल पाते है़ं कभी-कभी तो एटीएम में पैसे ही नहीं रहते. या फिर लिंक फेल व बिजली की समस्या होने के कारण इलाके की लगभग 40 से 50 हजार की आबादी की मुश्किलें खड़ी हो जाती है़ं
शादी-विवाह जैसे अन्य कार्य व उत्सव को लेकर उपभोक्ताओं के बीच इस परेशानी को लेकर आक्रोश व्याप्त है़ जबकि यह इलाका व्यवसाय, शिक्षा व खेती-बाड़ी के रूप में काफी प्रसिद्ध है़ कृष्णाब्रह्म, टुड़ीगंज व केसठ प्रखंड के बाजार से हर दिन दर्जनों गांवों के ग्रामीण पहुंचते हैं और बैंकों से पैसा नहीं निकलने के बाद इस असुविधा के कारण एटीएम से निकासी को लेकर निजी वाहनों द्वारा 20 से 22 किलोमीटर दूरी तय कर अनुमंडल मुख्यालय पहुंचते हैं.
ग्रामीण सत्यम गुप्ता, लालबाबू, केसठ प्रखंड निवासी विजय सेठ कहते हैं कि बैंकों में मात्र दो बजे तक ही पैसे की निकासी होती है़ ऐसी स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर विवश होकर अनुमंडल मुख्यालय जाना पड़ता है़
क्षेत्र में कहां-कहां हैं बैंक : कोरानसराय, अरयांव, मुरार, चौगाइ, मुरार, कृष्णाब्रह्म, नावानगर, सोनवर्षा, केसठ में बैंक की सेवा है, लेकिन एटीएम की सुविधा होने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है़
कितने गांवों के लोगों को जाना पड़ता है अनुमंडल : केसठ , चौगाई, रामपुर, कतिकनार, नावानगर, शिवपुर, दसियांव, कठार, अरक, सोवां, रेहियां, नोनियापुरा, छतनवार, नुआंव, उडियानगंज, अमथुआं, अरियांव, नचाप सहित अन्य गांवों के लोग पैसे की निकासी को लेकर अनुमंडल मुख्यालय पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें