निगरानी ने डीएम को भेजा टीम गठित करने के लिए पत्र
Advertisement
ग्रामीण कार्य प्रमंडल दो की 29 योजनाओं की हो रही जांच
निगरानी ने डीएम को भेजा टीम गठित करने के लिए पत्र छह अभियंताओं की टीम बनाने का दिया निर्देश बक्सर. निगरानी विभाग के तकनीकी परीक्षक कोषांग के अभियंता प्रमुख सुधीर कुमार दास ने बक्सर जिले के ग्रामीण कार्य प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता मदन मोहन प्रसाद गुप्ता द्वारा कराये गये विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में […]
छह अभियंताओं की टीम बनाने का दिया निर्देश
बक्सर. निगरानी विभाग के तकनीकी परीक्षक कोषांग के अभियंता प्रमुख सुधीर कुमार दास ने बक्सर जिले के ग्रामीण कार्य प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता मदन मोहन प्रसाद गुप्ता द्वारा कराये गये विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में अनियमितता एवं धांधली को लेकर जांच कार्य शुरू कर दिये हैं. ग्रामीण कार्य प्रमंडल दो की 29 योजनाओं को जांच के घेरे में निगरानी ने रखा है.सरकार द्वारा भेजे गये पत्र में अभियंता प्रमुख श्री दास ने कहा है कि लोकायुक्त बिहार के आदेशों के बाद निगरानी कोषांग ने इन योजनाओं की जांच शुरू की है.
उन्होंने जिलाधिकारी बक्सर को पत्र भेज कर एक छह सदस्यीय जांच दल गठित करने के लिए कहा है, जिसमें कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता स्तर के दो पदाधिकारी और सहायक अभियंता स्तर के चार अभियंताओं की सूची बनायी जाये और उनके दूरभाष नंबर के साथ विभाग को भी सूचित किया जाये.
जांच दल में वैसे अभियंताओं को नहीं रखा जाये, जो अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल दो से अलग-थलग हों. निगरानी अधिकारी ने यह भी कहा है कि योजनाओं में व्यापक गड़बड़ियों की शिकायतों के बाद लोकायुक्त ने उनकी जांच कराने के लिए निर्देशित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement