सिविल सर्जन ने की अभियान की शुरुआत
Advertisement
पौने तीन लाख बच्चे पीयेंगे पोलियोरोधी दवा
सिविल सर्जन ने की अभियान की शुरुआत बक्सर : जिले में अप्रैल माह में पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत शनिवार को सदर अस्पताल से उद्घाटन के साथ शुरू हो गया. उद्घाटन सिविल सर्जन ब्रज कुमार सिंह के द्वारा बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिला कर की गयी. यह अभियान 16 अप्रैल से 20 अप्रैल […]
बक्सर : जिले में अप्रैल माह में पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत शनिवार को सदर अस्पताल से उद्घाटन के साथ शुरू हो गया. उद्घाटन सिविल सर्जन ब्रज कुमार सिंह के द्वारा बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिला कर की गयी. यह अभियान 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो लाख 83 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए दो लाख 69 हजार घरों को विजिट करना है.
इसके लिए हाउस टू हाउस 615 टीम लगायी गयीं हैं. 14 मोबाइल टीमें लगीं हैं तथा इन सब पर मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर 200 लगाये गये हैं. सुगमतापूर्वक सबको टीका उपलब्ध हो जाये इसके लिए 42 सब डिपो बनाये गये हैं. इस आशय की जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजुल कुमार ने दी. उद्घाटन के मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक केएन गुप्ता, डॉ बी नाथ, डॉ अनिल सिंह, डॉ शालीग्राम पांडेय, डॉ आरके गुप्ता, डॉ योगेंद्र कुमार, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ राजेश कुमार सिंह आदि ने दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement