गिरफ्तार होंगे जिले के कई बकायेदार मिलर
Advertisement
सख्ती. डीआइजी ने कहा, फरार मिलरों के खिलाफ हो कुर्की-जब्ती
गिरफ्तार होंगे जिले के कई बकायेदार मिलर बकायेदार मिलरों के मामलों की समीक्षा के दौरान डीआइजी ने दिया गिरफ्तारी का निर्देश बक्सर : सरकारी धान की कुटाई कर चावल जमा नहीं करनेवाले मिलरों की अब खैर नहीं है. डीआइजी मोहम्मद रहमान ने एक करोड़ रुपये से अधिक बकायावाले मिलरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया […]
बकायेदार मिलरों के मामलों की समीक्षा के दौरान डीआइजी ने दिया गिरफ्तारी का निर्देश
बक्सर : सरकारी धान की कुटाई कर चावल जमा नहीं करनेवाले मिलरों की अब खैर नहीं है. डीआइजी मोहम्मद रहमान ने एक करोड़ रुपये से अधिक बकायावाले मिलरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने मिलरों के खिलाफ कार्रवाई करने का यह निर्देश गुरुवार को बक्सर जिले के एक करोड़ रुपये से अधिक बकायावाले मिलरों के मामलों की समीक्षा के दौरान दिया. समीक्षा के दौरान बक्सर के डीएसपी शैशव यादव व इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे.
बक्सर जिले में अब तक कितने मिलरों पर इस मामले में एफआइआर हुई है, कितनी गिरफ्तारी हुई है, अनुसंधान कहां तक पहुंचा है आदि बिंदुओं की समीक्षा करने के बाद डीआइजी ने सभी केसों के अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे एक करोड़ रुपये से अधिक बकायावाले मिलरों की गिरफ्तारी शीघ्र करें. फरार मिलरों की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करें.
डीआइजी ने स्पष्ट कहा कि इन मामलों में कोताही बरतनेवाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को बक्सर जिले के वैसे 12 मिलरों के मामलों की समीक्षा की गयी, जिन पर एक करोड़ या इससे अधिक सरकारी रुपये बकाया है. इसी कड़ी में रामनवमी के बाद कैमूर, भोजपुर व रोहतास जिलों के बकायेदार मिलरों के मामलों की समीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement