बक्सर : वासंतिक नवरात्र पर शक्तिपीठों पर आदि शक्ति मां भगवती के दर्शन को ले कर श्रद्धालुओं का रेला पटना- मुगलसराय रेल प्रखंड से गुजरनेवाली विभिन्न ट्रेनों में देखने को मिल रहा है. जिसको ले कर हालत यह हो गया है कि लंबी दूरी के यात्रियों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन सोमवार को बक्सर से गुजरनेवाली अप तथा डाउन रूट की मेल, एक्सप्रेस तथा सुपर फास्ट ट्रेनों के आरक्षित कोचों तक में दर्शनार्थियों का कब्जा रहा, जिसके चलते लंबी दूरी के यात्रियों को आरक्षण के बावजूद ठसाठस भीड़ के चलते उनको बैठ कर सफर करना पड़ रहा है. उप्र के विंध्याचल मां विंध्यवासिनी, मप्र के मैहर मां शारदा भवानी के दर्शन के लिए बिहार, बंगाल तथा झारखंड से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जा रही है.