36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान के प्रति रुचि रखनेवाले छात्र बनेंगे वैज्ञानिक : महेश

वैज्ञानिक सोच का विकास पर हुआ कार्यशाला बक्सर : नगर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में वैज्ञानिक सोच के विकास विषय पर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दक्षिण बिहार के प्राथमिक शिक्षा प्रमुख महेश प्रसाद सिंह विद्यालय के मंत्री एचएन सिंह और विभाग प्रमुख डॉ धीरेंद्र झा ने […]

वैज्ञानिक सोच का विकास पर हुआ कार्यशाला

बक्सर : नगर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में वैज्ञानिक सोच के विकास विषय पर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दक्षिण बिहार के प्राथमिक शिक्षा प्रमुख महेश प्रसाद सिंह विद्यालय के मंत्री एचएन सिंह और विभाग प्रमुख डॉ धीरेंद्र झा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि छात्रों को विज्ञान विषय के प्रति रुचि लेनी चाहिए, जिससे भविष्य में अच्छे वैज्ञानिक बनने की प्रबल संभावना बनी रहती है. वहीं, प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चों को खोजी दिमाग रखनी चाहिए,
ताकि समाज के कल्याण के लिए कार्य कर सकें. वहीं, एमवी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति रुचि जगाने को लेकर प्रोत्साहित किया. विभाग प्रमुख ने कहा कि बच्चों को विज्ञान के विभिन्न विषयों के रुचि के अनुसार सीखना चाहिए और नये-नये खोज करने को लेकर अपना दिमाग लगाना चाहिए, ताकि समाज व देश के लिए कार्य कर सकें. इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का श्री हरि कोटा में इसरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम वैज्ञानिकों को संबोधित अंश को प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दिखाया गया, जो छात्रों के विकास में प्रेरणादायी बनेगा.मौके पर मीडिया प्रभारी मदन पांडेय, मधुसूदन प्रसाद समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें