21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण काउंटर पर दलाल सक्रिय

बक्सर : रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर इन दिनों दलालों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है, जिससे आम यात्रियों को तत्काल टिकट लेने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. दलाल अहले सुबह से ही काउंटर पर आकर जम जाते हैं. बक्सर यूपी के बॉर्डर पर बसे होने के कारण बलिया […]

बक्सर : रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर इन दिनों दलालों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है, जिससे आम यात्रियों को तत्काल टिकट लेने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. दलाल अहले सुबह से ही काउंटर पर आकर जम जाते हैं.

बक्सर यूपी के बॉर्डर पर बसे होने के कारण बलिया व गाजीपुर जिले से भी लोग प्रतिदिन तत्काल टिकट के लिए पहुंचते है. लेकिन, काउंटर पर दलालों की सक्रियता के कारण आम यात्रियों को बिना टिकट लिए ही वापस लौटना पड़ता है.

अधिक पैसे पर देते हैं टिकट

तत्काल आरक्षण टिकट लेने के लिए इटाढ़ी से पहुंचे राम बचन राम कहते हैं कि वह सुबह छह बजे से काउंटर पर खड़े हैं, लेकिन दलाल पहले आकर बाद में आये लोगों से अधिक पैसे लेकर टिकट उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं, यूपी के उजियार से आये भरत चौबे ने बताया कि वे लगातार दो दिनों से तत्काल टिकट के लिए दौड़ रहे है, लेकिन दलालों के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल पा रही है. इसीतरह, नगर के नालबंद टोली के महबूब, ठठेरी बाजार के मनोज समेत अन्य ने बताया कि टिकट काउंटर दलालों से ही भर जाता है.

अहले सुबह ही आ जाते दलाल

आरक्षण टिकट लेने के लिए दो काउंटर . दोनों पर सुबह छह बजे से ही टिकट कटाने को लेकर भीड़ लग जाती है. लोग कहते हैं कि दलाल अहले सुबह से ही काउंटर पर आकर जम जाते हैं. काउंटर खुलने तक कई लोगों से जल्द टिकट उपलब्ध कराने की शर्त पर अधिक पैसे की वसूली कर लेते हैं. ऐसे में आम यात्री को काफी परेशानी होती है. यात्रियों का कहना है कि दलालों की सक्रियता के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं देता है.

क्या कहते हैं सीआरसी

रेलवे के सीआरसी ओमकारनाथ ने बताया कि टिकट काउंटर पर दलालों की सक्रियता की सूचना उन्हें यात्रियों से मिली है, जिससे वे आरपीएफ के दो जवानों को बुकिंग काउंटर पर लगाये हुए हैं. सीआरसी कहते है कि दलाल कौन है, इसकी जांच मुश्किल है. सीआरसी ने कहा कि दलालों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इधर, जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज मानसिंहका ने रेलवे से दलालों पर नकेल कसने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें