खेत, खलिहान व किसानों की बात करते हैं प्रधानमंत्री : अश्विनी
Advertisement
शुभारंभ.किसान मेला सह जागरूकता अभियान का सांसद ने किया उद्घाटन
खेत, खलिहान व किसानों की बात करते हैं प्रधानमंत्री : अश्विनी कहा,18 घंटे तक सोचते हैं सवा सौ करोड़ जनता की विकास की बातें बक्सर : खेत, खलिहान व किसान की बात करनेवाला, 18 घंटा अनवरत कार्य करनेवाला, दृढ़ इच्छाशक्तिवाला व सवा सौ करोड़ जनता के प्रति सदैव सोचनेवाला देश का पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
कहा,18 घंटे तक सोचते हैं सवा सौ करोड़ जनता की विकास की बातें
बक्सर : खेत, खलिहान व किसान की बात करनेवाला, 18 घंटा अनवरत कार्य करनेवाला, दृढ़ इच्छाशक्तिवाला व सवा सौ करोड़ जनता के प्रति सदैव सोचनेवाला देश का पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज में आयोजित एक दिवसीय किसान मेला सह जागरूकता अभियान के दौरान बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहीं. यह किसान मेला पूरी तरह से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी के लिए आयोजित था. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक मुन्ना तिवारी के प्रतिनिधि कामेश्वर पांडेय शामिल हुए. इस मौके पर सांसद श्री चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का पहला प्रधानमंत्री हैं, जो 18 घंटे में ज्यादा समय खेत, खलिहान और किसानों की चिंता करते हैं. यही वजह है कि सरकार बनने के साथ ही सवा सौ करोड़ जनता की फिक्र करते हुए सर्व प्रथम उन्होंने देश के खेतों की चिंता की और सिंचाई संबंधित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार करने की जिम्मेवारी कृषि विभाग को दी.
जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 173 करोड़ रुपये की योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया है.साथ ही सांसद ने फसल बीमा योजना के संबंध में कहा कि यह अब तक के सबसे कम प्रीमियम वाला योजना है. यह योजना जुलाई, 2016 से लागू होगी, जिसमें रबी एवं खरीफ के लिए अलग-अलग दर निर्धारित है. खरीफ के लिए बीमित राशि का 2 प्रतिशत एवं रबी के लिए 1.5 फीसदी राशि किसानों को देनी होगी.
प्रभावित स्थिति में यदि बीमा राशि देने में कंपनी आनाकानी करती है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी तथा एजेंसी को जेल भी जाना होगा.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर पांडेय ने कहा कि किसान अपने विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ आरसी वर्मा, आत्मा निदेशक रणवीर सिंह, डॉ रियाज अहमद, प्राचार्य डुमरांव कृषि महाविद्यालय, कृषि वैज्ञानिक डॉ देवकरन, डॉ रामकेवल, डॉ मान्धाता सिंह, डॉ हरिगोविंद सिंह समेत किसान श्री सुदर्शन पांडेय समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement