29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मना जश्न. पूर्ण शराबबंदी की घोषणा से सभी खुश, सभी दलों ने कहा, सराहनीय कदम

देशी-िवदेशी के बंद होने से मना जश्न बक्सर : राज्य में शराबबंदी की विरोधाभास स्थिति पर कैबिनेट ने मंगलवार को पूर्ण विराम लगा दिया और सूबे में पूरी तरह से शराब पर वैन लगा दिया. अब बिहार में देशी-विदेशी कोई शराब नहीं बिकेगी. एक तरफ कैबिनेट के फैसले से आमजनों में काफी खुशी का माहौल […]

देशी-िवदेशी के बंद होने से मना जश्न

बक्सर : राज्य में शराबबंदी की विरोधाभास स्थिति पर कैबिनेट ने मंगलवार को पूर्ण विराम लगा दिया और सूबे में पूरी तरह से शराब पर वैन लगा दिया. अब बिहार में देशी-विदेशी कोई शराब नहीं बिकेगी. एक तरफ कैबिनेट के फैसले से आमजनों में काफी खुशी का माहौल दिखा रहा है, तो वहीं शराब के लत में डूबे लोगों के चेहरे पर विदेशी शराब मिलने की आस टूटते ही मायूसी दिख रही है.हालांकि वे भी अब इसे अच्छा ही मान रहे हैं.
खासकर ग्रामीण स्तर पर शराब से बिखरे व टूटते परिवारों में एक नयी आस जग गयी है. ग्रामीण स्तर पर महिलाएं संगठित हो इस सामाजिक कुरीति के विरुद्ध कठोर कदम उठायी थीं, जिसका मंगलवार को प्रतिफल पाकर अपने आनंदित महसूस कर रही थीं और सरकार को साधुवाद देते हुए इस फैसले पर गंभीर होकर अमल करने की बात भी कह रही थीं.
सीएम को दिया धन्यवाद
कैबिनेट का फैसला आते ही जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में आम जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अब जिले में देशी व विदेशी किसी भी प्रकार की शराब नहीं मिलेगी. इस फैसले के आते ही राजनीतिक दलों में उत्साह का माहौल कायम हो गया. जदयू के कार्यकर्ता खुशी मनाते हुए एक-दूसरे से गले मिले और सीएम के इस फैसले पर कोटि-कोटि साधुवाद दिया. इसके साथ ही कांग्रेस एवं राजद के नेताओं ने वर्तमान सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राज्यहित में बहुत ही निर्णायक निर्णय है.
अब नहीं खुलेंगी 16 दुकानें
जिले में देशी पर प्रतिबंध के बाद 16 विदेशी शराब की दुकानें खोलने की उत्पाद विभाग की प्रक्रिया पर पूर्ण शराबबंदी की इस फैसले के बाद प्रतिबंध लग गया. बक्सर नगर में मंदिर व मसजिद के बीच खोली जा रही दुकान का आम नागरिकों द्वारा जोरदार विरोध किया गया था,तब तक सरकार ने इसे पूर्ण रूप से बंद कर उन्हें राहत पहुंचा दी.
महिलाओं ने किया था िवरोध
जिले के केसठ, चक्की एवं राजपुर प्रखंड में महिलाओं द्वारा शराबबंदी के लिए झाड़ू, चप्पल एवं डंडे तक उठाया गया और पूर जोर विरोध किया गया था़ महिलाओं के विरोध से शराब गांव छोड़ दिये थे और आज उसी का प्रतिफल सरकार द्वारा देशी-विदेशी शराब पूर्ण शराबबंदी के रूप में जनता के सामने आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें