21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. नैनीजोर ढाबी में बुधवार की रात चूल्हे की चिनगारी से लगी आग

अगलगी में दर्जनों घर राख काफी प्रयास के बाद भी नहीं बच पाया सामान कपड़ा, गहना, अनाज सहित लाखों का सामान नष्ट मध्य रात्रि में घटना होने से राहत पहुंचाने में ज्यादा हुई परेशानी ब्रह्मपुर : प्रखंड के नैनिजोर ढाबी में बुधवार की रात आग लगने से यादव समुदाय के दर्जनों घर जल कर राख […]

अगलगी में दर्जनों घर राख

काफी प्रयास के बाद भी नहीं बच पाया सामान
कपड़ा, गहना, अनाज सहित लाखों का सामान नष्ट
मध्य रात्रि में घटना होने से राहत पहुंचाने में ज्यादा हुई परेशानी
ब्रह्मपुर : प्रखंड के नैनिजोर ढाबी में बुधवार की रात आग लगने से यादव समुदाय के दर्जनों घर जल कर राख हो गये़ अगलगी में हृदा यादव, मनोज यादव, अयोध्या यादव, विजय शंकर यादव, बृन्छा यादव, व्यास यादव, धनजी यादव, मनजी यादव एवं गणेश यादव के घर पूरी तरह जल कर राख हो गये़ ग्रामीणों ने बताया कि रात्री में किसी के घर में खाना पकाने के बाद आग पूर्ण रूप से बुझाई नहीं गयी थी,
जो आधी रात में सुलगते-सुलगते विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया़ जब लोगों की नींद खुली, तो सहायता के लिए एक दूसरे को पुकारने लगे, लेकिन एक साथ दर्जनों घरों की आग बुझा पाना संभव नहीं था़ काफी प्रयास के बाद भी लोग अपना गहना, कपड़ा, बरतन एवं कीमती सामान घरों से नहीं निकाल पाये़ घटना की सूचना मिलते ही निमेज निवासी समाजसेवी सुशील कुमार ओझा, ऋषि यादव, संजय मिश्रा ढाबी पहुंच कर अग्नि पीड़ितों को आटा, चावल,
आलू, एवं अन्य गृह उपयोगी सामान मुहैया कराये. पीड़ित परिवार खुले में रात गुजारने को विवश हो गये हैं.इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति हो गयी है़ अंचलाधिकारी श्रीभगवान सिंह घटना की सूचना मिलते ही नैनीजोर ढाबी पहुंच कर पीडि़त परिवारों को प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें