प्रथम व द्वितीय पाली में होगी परीक्षा
Advertisement
तैयारी पूरी. आवंटित क्षेत्र का अनुश्रवण करेंगे साधनसेवी आठवीं की परीक्षा आज से
प्रथम व द्वितीय पाली में होगी परीक्षा प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका का हुआ वितरण डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार की देखरेख में मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच 29 और 30 मार्च को होनेवाली आठवीं की परीक्षा का प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण किया […]
प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका का हुआ वितरण
डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार की देखरेख में मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच 29 और 30 मार्च को होनेवाली आठवीं की परीक्षा का प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया़ इस दरम्यान प्रखंड के सभी सीआरसी उपस्थिति रहें. बीइओ ने बताया कि साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा, डॉ महेश प्रसाद यादव, गंगा सागर यादव को आवंटित सीआरसी में अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी गयी है़
परीक्षा के दौरान तीनों लोग अपने-अपने सीआरसी क्षेत्र में अनुश्रवण करेंगे. प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका वितरण के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि 29 मार्च को प्रथम पाली 10 से 12 बजे तक भाषा (हिन्दी/उर्दू) और द्वितीय पाली 1:30 से तीन बजे तक चलेगी. जबकि 30 मार्च को प्रथम पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी़
परीक्षा में किसी बच्चे को फेल या पास करना मकसद नहीं : विदित हो कि राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया कि शैक्षिणक सत्र (2015-16) में केवल कक्षा आठ के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन निम्न कार्यक्रम के अनुसार आहुत कराया गया है़ वार्षिक मूल्यांकन का उद्देश्य किसी छात्र-छात्रा को फेल अथवा पास करना नहीं है. अथवा किसी छात्र-छात्रा को किसी कक्षा विशेष में रोकना भी नहीं है, बल्कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए छात्र-छात्राओं के सीखने का स्तर/उपलब्धि स्तर की जानकारी के लिए प्रक्रियागत मूल्यांकन की पद्वति प्रारंभ किया जाना है़ परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका को जमा कर देना है़
चार से अाठ अप्रैल तक होगी काॅपियों की जांच : चार से आठ अप्रैल को कॉपी की जांच होगी, जिसमें संकुल स्तर पर अदला-बदली कॉपी जांच करायी जानी है़ वहीं, विद्यालय स्तर पर मूल्यांकन पंजी प्रपत्र-एक को भरकर संकुल पर जमा करेंगे. मौके पर सीआरसी संजय कुमार यादव, देवेंद्र चौबे, कमलेश सिंह, मो़ अजमल इमाम, संतोष ठाकुर, राजेंद्र पांडेय सहित प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, वीरेंद्र सिन्हा, भस्माकर दूबे, परशुराम यादव, ललन राम, तारकेश्वर पांडेय सहित प्रखंड के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे. वहीं, केसठ प्रखंड में मूल्यांकन को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र के परिसर में सोमवार को शिक्षा परियोजना बक्सर के विजय कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी, संकुल समन्वयक मनोज कुमार और सभी प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया. मौके पर मुकेश कुमार, नसरूद्दीन अंसारी, किरण कुमारी, बलदाऊ पांडेय समेत अन्य प्रधानाध्यापक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement