बिहार दिवस पर कोरानसराय बाजार में दूध का हुआ वितरण
Advertisement
दूध पिला दिया नशामुक्ति का संदेश
बिहार दिवस पर कोरानसराय बाजार में दूध का हुआ वितरण शराब छोड़ो, दूध पीओ से गूंजा बाजार डुमरांव : मंगलवार को प्रखंड के कोरानसराय में पैक्स व बुद्विजीवी मोर्चा के बैनर तले सदस्यों ने बिहार दिवस के मौके पर ग्रामीणों के बीच दूध पिलाकर नशामुक्ति का संदेश दिया़ कार्यक्रम का आयोजकों ने बताया कि इलाके […]
शराब छोड़ो, दूध पीओ से गूंजा बाजार
डुमरांव : मंगलवार को प्रखंड के कोरानसराय में पैक्स व बुद्विजीवी मोर्चा के बैनर तले सदस्यों ने बिहार दिवस के मौके पर ग्रामीणों के बीच दूध पिलाकर नशामुक्ति का संदेश दिया़ कार्यक्रम का आयोजकों ने बताया कि इलाके में शराबबंदी को लेकर कई बार मुहिम चलायी गयी है़ इस पहलु पर सरकार के अप्रैल माह से शराब पर प्रतिबंध की सराहना करते हुए बिहार दिवस के जागरूकता को लेकर ग्रामीणों के बीच दूध वितरण कर पिलाने का कार्यक्रम चलाया गया़ उन्होंने बताया कि शराब से होने वाले हानियों व दूध से होने वाले फायदे को लेकर जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है़
वक्ताओं में नंदजी साह, राजेश मिश्रा, हलचल साह, कृष्णा वर्मा, विजय साह, मानस्वरूप पासवान ने संबोधित किया़ संस्था द्वारा मुफ्त दूध वितरण को लेकर ग्रामीणों के बीच उत्साह देखा गया़ ग्रामीणों में शराब न पीने का संकल्प लेते हुए दूध से नाता जोड़ने की सहमति जतायी़ मौके पर पिंटू, उमेश, सुरेन्द्र, कन्हैया, गुडुलाल, कमला तिवारी, सुधांशु, मुन्ना, सुनील सहित अन्य उपस्थित रहें़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement