35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर भी वेतन नहीं

वेतन के अभाव में नियोजित शिक्षकों के घर नहीं बनेंगे पकवान बक्सर : जिले में कार्यरत बिहार सरकार के शिक्षकों को तो होली के पर्व से पहले वेतन अपडेट हो गया, मगर सभी प्रखंडों में कार्यरत संविदा पर बहाल शिक्षकों के घरों पर सन्नाटा है. क्योंकि होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर इनके घर खाने के […]

वेतन के अभाव में नियोजित शिक्षकों के घर नहीं बनेंगे पकवान

बक्सर : जिले में कार्यरत बिहार सरकार के शिक्षकों को तो होली के पर्व से पहले वेतन अपडेट हो गया, मगर सभी प्रखंडों में कार्यरत संविदा पर बहाल शिक्षकों के घरों पर सन्नाटा है. क्योंकि होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर इनके घर खाने के लाले पड़े हैं. इनको वेतन दिसंबर माह से आवंटन के अभाव में नहीं मिला है. नवंबर माह तक ही संविदा पर बहाल शिक्षकों को वेतन मिला है और उसके बाद वेतन भुगतान के लिए 30.38 करोड़ के आवंटन की अधि याचना भेजी गयी है,
जिसका कोई लाभ अब तक नहीं हुआ है, जिसके कारण संविदा पर बहाल सभी शिक्षकों का वेतन अधर में लटका पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर हाइस्कूल के शिक्षकों को वेतन भुगतान हो गया है. जानकारी के अनुसार जिले में 550 से अधिक सरकारी शिक्षक हैं, जिसका वेतन भुगतान फरवरी माह तक कर दिया गया है. ये सभी सरकारी शिक्षक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में तैनात हैं. जिले के चार प्रखंडों चौसा, इटाढ़ी, केसठ और चौगाईं में इनकी तैनाती है.
इन प्रखंडों में सरकारी शिक्षकों के अतिरिक्त संविदा पर बहाल शिक्षक हैं,जिन्हें वेतन भुगतान नहीं हुआ है. पांच हजार 32 शिक्षकों तथा स्नातक प्रशिक्षित 315 शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. उन शिक्षकों को नवंबर माह तक का वेतन मिल चुका है, मगर दिसंबर जनवरी और फरवरी माह का वेतन बकाया है. वेतन भुगतान के लिए तीन माह की राशि की अधियाचना 30 करोड़ 38 लाख 82 हजार रुपये के लिए राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी गयी है. जानकारी के अनुसार होली से पहले वेतन भुगतान की कोई संभावना नहीं रह गयी है और न ही सरकार ने इस संबंध में कोई जागरूकता ही दिखायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी : शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि शिक्षकों के भुगतान के लिए राज्य सरकार को 30.38 करोड़ की अधियाचना भेजी जा चुकी है, जिसमें नियोजित शिक्षकों के तीन माह के वेतन के लिए 25.66 करोड़ और स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए 4 करोड़ 72 लाख रुपये की मांग की गयी है. होली पर्व के पहले अगर भुगतान मिलेगा, तो सभी शिक्षकों को भुगतान कर देने की हर हाल में कोशिश होगी. वैसे अभी इसकी संभावना नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें