केसठ : क्रेसन ज्योति सेवा संस्थान अनाथालय सेवई टोला के तत्वावधान में परमानपुर पंचायत को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. संस्था के सचिव रामराज सिंह के नेतृत्व में पंचायत के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया. वहीं, एक अप्रैल से सरकार द्वारा शराबबंदी पर रोक लगाने को लेकर समर्थन किया गया है.
उन्होंने कहा कि शराब से घर परिवार बरबाद हो जाता है. उन्होंने युवाओं को शराब समेत अन्य नशीले पदार्थों के सेवन न करने की अपील की. पंचायत के सेवई टोला, बुढ़ैला, कतिकनार, परमानपुर समेत अन्य गांवों में संपर्क किया गया. मौके पर धनंजय आर्य, वार्डेन ज्योति कुमारी, सुनील दत्त, रामाश्रय सिंह, शिवजी गिरी समेत अन्य शामिल रहे.