27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटाढ़ी में 21 को होगी नामांकन की संवीक्षा

बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 21 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 26 मार्च को नामांकन की वापसी की अंतिम तिथि है. इसके बाद 26 मार्च को ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे. इधर बक्सर अनुमंडल कार्यालय में चल रहे जिला पर्षद सदस्यों के नामांकन […]

बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 21 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 26 मार्च को नामांकन की वापसी की अंतिम तिथि है. इसके बाद 26 मार्च को ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे. इधर बक्सर अनुमंडल कार्यालय में चल रहे जिला पर्षद सदस्यों के नामांकन को लेकर गुरुवार को भी भीड़ जुटी रही. इटाढ़ी पश्चिम के लिए दो और इटाढ़ी पूर्वी के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया.
यह जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि इटाढ़ी पश्चिम से लल्लू बारी और रामेश्वर नोनिया ने नामांकन किया. जबकि इटाढ़ी पूर्वी से जितेंद्र कुमार, अनंत राम और रामचंद्र पासवान ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह इटाढ़ी से जिला पर्षद सीटों के लिए 40 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय में अंतिम दिन काफी भीड़ जुटी और कुल 168 लोगों ने नामांकन का परचा भरा.
इटाढ़ी बीडीओ तेज बहादुर सुमन ने बताया कि मुखिया पद के लिए गुरुवार को तीन पुरुषों और सात महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया. जबकि सरपंच पद के लिए पांच पुरुष और 6 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं, बीडीसी के लिए दो पुरुष और चार महिलाओं ने नामांकन भरा. जबकि वार्ड सदस्य के लिए 17 पुरुष और 23 महिलाओं ने और पंच सदस्य के लिए 35 पुरुष और 66 महिलाओं ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इटाढ़ी की विभिन्न पंचायतों से 262 मुखिया प्रत्याशी, 89 सरपंच, 177 बीडीसी, 674 वार्ड सदस्य तथा 355 पंच सदस्य के रूप में नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें