27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी के विकास के लिए लगना होगा दिल से: कुणाल

बनाये गये तीन मंच, अतिथियों के लिए अलग से रहेंगे दो मंच बक्सर : भरौली के स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क में आयोजित होनेवाले दो दिवसीय विशाल गड़हा महोत्सव का उद्घाटन भोजपुरी के सुपर स्टार कुणाल सिंह ने किया.इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में श्री सिंह ने कहा कि भोजपुरी का उत्थान तब तक नहीं हो […]

बनाये गये तीन मंच, अतिथियों के लिए अलग से रहेंगे दो मंच
बक्सर : भरौली के स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क में आयोजित होनेवाले दो दिवसीय विशाल गड़हा महोत्सव का उद्घाटन भोजपुरी के सुपर स्टार कुणाल सिंह ने किया.इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में श्री सिंह ने कहा कि भोजपुरी का उत्थान तब तक नहीं हो सकता, जब तक भोजपुरीवासी दिलो जान से नहीं लगेंगे. लोग परंपरा से जुड़े गीतों और नाटकों में भोजपुरी का बड़ा महत्व है.
इस मौके पर एक नाटक का भी मंचन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभायी. राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता जीवन राम ने गीत गाये. जबकि मौके पर जितेंद्र, विकास सिंह, कमलवास कुंवर, अरविंद अभियंता आदि ने अपने-अपने गीतों से लोगों को रिझाया.
इससे पूर्व बलिया के एसपी मनोज कुमार झा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ कार्यक्रम स्थल तथा तैयारियों का जायजा लिया. वीआइपी तथा वीवीआइपी के लिए बनाये गये मंचों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. इस महाकुंभ में आजमगढ़ के डीआइजी उमेशचंद्र श्रीवास्तव भी अतिथि के रूप में आ रहे हैं.
आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि राय और महासचिव बृजेंद्र राय ने बताया कि इस आयोजन के लिए वीआइपी और वीवीआइपी के लिए मुख्य मंच के अतिरिक्त दो अलग मंच बनाये जा रहे हैं, जहां से सभी अतिथि कार्यक्रम का आनंद लेंगे.तीनों मंचों से दूर अन्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था होगी तथा सभी लोगों के लिए इस आयोजन में कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था व्यापक की गयी है.
महोत्सव में आज इनका होगा आगमन
दिनेश लाल यादव अभिनेता, पवन सिंह गायक व अभिनेता, रवि किशन अभिनेता, राकेश मिश्रा अभिनेता, मोहन राठौर गायक, अरविंद अकेला उर्फ कल्लू गायक, आलोक कुमार गायक, विजय लाल यादव, परवेश लाल यादव, मदन राय आदि कलाकारों आज आगमन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें