राजपुर : पंचायत चुनाव, 2016 के लिए राजपुर में होनेवाले तीसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया़ नामांकन के अंतिम दिन अधिकतर काउंटरों पर कोई भीड़ नहीं थी़ नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए समहुता पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया बबीता देवी, अकबरपुर से मानकेशरी देवी, बारूपुर से सबिता देवी, पूर्व मुखिया रामजी राम, दुल्फा से मुन्नी देवी, तियरा से बेबी देवी और संगीता देवी सहित कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा.
जबकि बीडीसी के लिए समहुता पश्चिमी से पूर्व मुखिया महेश प्रसाद ,खीरी से श्रीरामलाल सहित कुल 20 लोगों ने नामांकन किया़ सरपंच के लिए राजपुर से विश्वामित्र सिंह, अकबरपुर से सुभंता देवी सहित कुल 14 लोगों ने आवेदन दिया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए सभी पंचायतों के लिए कुल 109 लोगों ने नामांकन किया. पूरे नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय राजपुर में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डीपीआरओ लोकजीत कुमार, दंडाधिकारी के तौर पर तैनात अनिल कुमार गौतम, बैकुंठ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़