27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ राजपुर का नामांकन

राजपुर : पंचायत चुनाव, 2016 के लिए राजपुर में होनेवाले तीसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया़ नामांकन के अंतिम दिन अधिकतर काउंटरों पर कोई भीड़ नहीं थी़ नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए समहुता पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया बबीता देवी, […]

राजपुर : पंचायत चुनाव, 2016 के लिए राजपुर में होनेवाले तीसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया़ नामांकन के अंतिम दिन अधिकतर काउंटरों पर कोई भीड़ नहीं थी़ नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए समहुता पंचायत से मुखिया पद के लिए पूर्व मुखिया बबीता देवी, अकबरपुर से मानकेशरी देवी, बारूपुर से सबिता देवी, पूर्व मुखिया रामजी राम, दुल्फा से मुन्नी देवी, तियरा से बेबी देवी और संगीता देवी सहित कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा.

जबकि बीडीसी के लिए समहुता पश्चिमी से पूर्व मुखिया महेश प्रसाद ,खीरी से श्रीरामलाल सहित कुल 20 लोगों ने नामांकन किया़ सरपंच के लिए राजपुर से विश्वामित्र सिंह, अकबरपुर से सुभंता देवी सहित कुल 14 लोगों ने आवेदन दिया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए सभी पंचायतों के लिए कुल 109 लोगों ने नामांकन किया. पूरे नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड मुख्यालय राजपुर में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डीपीआरओ लोकजीत कुमार, दंडाधिकारी के तौर पर तैनात अनिल कुमार गौतम, बैकुंठ सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़

आज से होगी नामांकन पत्रों की संवीक्षा : राजपुर. विभिन्न पदों के लिए आवेदन करनेवाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की त्रुटि की जांच प्रक्रिया बुधवार 16 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी़ इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि 16 मार्च को मुखिया और सरंपच, 17 को बीडीसी और वार्ड सदस्य तथा 18 मार्च को पंच सदस्यों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. जबकि 19 मार्च से 21 मार्च तक कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस भी कर सकता है़ इसके बाद 21 मार्च से क्रमवार ही विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें