21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती के सिर पर गिरा बिजली का पोल, मौत

बक्सर : सदर प्रखंड के मिश्रवलिया गांव के बधार में सोमवार को बिजली का पोल गिरने से घास काट कर लौट रही 18 वर्षीया अनु कुमारी की मौत हो गयी.जबकि घास काटने गयी दूसरी महिला 50 वर्षीया कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क […]

बक्सर : सदर प्रखंड के मिश्रवलिया गांव के बधार में सोमवार को बिजली का पोल गिरने से घास काट कर लौट रही 18 वर्षीया अनु कुमारी की मौत हो गयी.जबकि घास काटने गयी दूसरी महिला 50 वर्षीया कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दी और प्रशासन और बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी की. सूचना मिलने पर अधिकारियों ने अनुग्रह राशि देकर मामले को सलटाया और सड़क जाम हटाया.
जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह दोनों बधार में प्रतिदिन घास काटने जाया करती थी. सोमवार को भी घास काटने गयी, मगर मौसम बिगड़ता देख आधा-अधूरा काम निबटा कर ही घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हो गया. आंधी-पानी आने के कारण बिजली का पोल गिर गया. मिश्रवलिया निवासी बीर बहादुर यादव की पुत्री अनु कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.जबकि बलिराम चौधरी की पत्नी कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी,जिसका इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है.
मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों ने बक्सर-मोहनिया मार्ग को घंटों जाम रखा.मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अनीता भारती और मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. पीड़ितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार का चेक दिया.
इसके अलावा अन्य सरकारी सहयोग देने के लिए प्रशासन ने आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार बिजली का खंभा पहले से ही जर्जर और बदहाल था.बिजली विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने पहले भी खंभे के बारे में जानकारी दी थी. मगर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली, जिसके कारण यह हादसा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें