Advertisement
42 करोड़ की लागत से दरौली-जमनियां के बीच बनेगा पुल
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, रेल बजट में पहली बार बिहार व यूपी का रखा गया ख्याल बक्सर : पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के पटना-मुगलसराय रेल खंड के अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गहमर, दरौली तथा जमानिया स्टेशनों पर रविवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया और […]
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, रेल बजट में पहली बार बिहार व यूपी का रखा गया ख्याल
बक्सर : पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के पटना-मुगलसराय रेल खंड के अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गहमर, दरौली तथा जमानिया स्टेशनों पर रविवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया और रेल बजट की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि इस बार का रेल बजट आम जन के लिए है और बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों का उसमें विशेष ख्याल रखा गया है. लोकार्पण के दौरान उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि अबकी बार केंद्र में बनी मोदी सरकार ने बिहार तथा उत्तरप्रदेश को रेल की कई परियोजनाएं दी हैं, जिससे इन दोनों राज्यों को लाभ मिलेगा. बगैर नाम लिये पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा रेल बजट में पूर्वी उत्तरप्रदेश के विकास के नाम पर घोर उपेक्षा होती रही है.
न जाने क्यों परियोजनाओं के पहिये ऊपर के अमेठी में ही आकर अटक जाते थे, किन्तु अब बदलाव आया है. रेलवे की दृष्टि से एक नया मानक के अनुरूप विकास को लक्ष्य कर रेल बजट को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रस्तुत किया है, जिससे रेलवे के विकास के साथ-साथ आम रेल यात्रियों की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है. उन्होंने कहा कि केवल 19 हजार करोड़ रुपये की रेल बजट परियोजना उ़प्र के लिये है. साथ ही साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से बने दरौली स्टेशन का लोकार्पण करते हुए हमें खुशी हो रही है.
गाड़ियों के ठहराव की मांग पर मंत्री ने कहा कि हर स्टेशन पर सभी गाड़ियों का ठहराव नहीं दिया जा सकता है. रेल मंत्रालय गाड़ियों के औसत स्पीड को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहा है. इसलिए लंबी दूरी की गाड़ियों के अतिरक्ति ठहराव नहीं दिये जा सकते.
अंतिम कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री ने जमानियां स्टेशन पर 8.23 करोड़ की लागत से उन्नयनीकृत प्लेटफार्म सतह, सर्कुलेटिंग एरिया एवं सौन्दर्यीकृत स्टेशन भवन का उद्घाटन तथा अप एवं डाउन प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण का कार्यरंभ किया. यहां से रिमोट द्वारा कुचमन स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का भी लोकार्पण किया गया. रेल राज्यमंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा ताड़ीघाट को गाजीपुर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर एक रेल सह सड़क पुल बनाया जायेगा, जिसे चार वर्षों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.
इसे रेल विकास निगम बनायेगा. इस मौके पर रेल महाप्रबंधक हाजीपुर एके मित्तल, मंडल रेल प्रबंधक आरके झा, डीइएन कार्ड पवन कुमार, डीइएन तृतीय, सहायक मंडल अभियंता बक्सर शशि कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ एमएस शर्मा आदि के अलावा भारी संख्या में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
गहमर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो की बढ़ाई जानेवाली लंबाई, सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यींकरण का लोकार्पणदरौली स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफार्म संख्या 2/3 तथा बिछाई गयी अप की लूप लाइन तथा उन्नयनीकृत प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया
जमानियां स्टेशन पर हुए यात्री सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण
भदौरा एवं दिलदारनगर के बीच फतेहपुर गांव के पास 39 करोड़ की लागत से सड़क उपरी पुल बनाने की भी घोषणा की.
गहमर के बाद रेल राज्यमंत्री ने दरौली स्टेशन पर कुल 5.30 करोड़ की लागत से सैंड रैंप वाले लूप लाइन का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज, प्रतीक्षालय तथा डाउन प्लेटफार्म के सुधार आदि सुविधाओं की शुरुआत की.
दरौली एवं जमानियां के बीच मदनपुरा गांव के पास लेवल क्रासिंग नं 85-अ पर 42 करोड़ की लागत से सड़क उपरी पुल बनाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement