Advertisement
शुक्रवार को दो केंद्रों से दो परीक्षार्थी निष्कासित
बक्सर : इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की कवायद के बीच शुक्रवार को भी दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. दोनों ही परीक्षार्थी पहली पाली की परीक्षा में निष्कासित किये गये. बक्सर के एलबीटी कॉलेज और कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज से 1-1 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. डीपीओ सइद अंसारी ने […]
बक्सर : इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की कवायद के बीच शुक्रवार को भी दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. दोनों ही परीक्षार्थी पहली पाली की परीक्षा में निष्कासित किये गये. बक्सर के एलबीटी कॉलेज और कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज से 1-1 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. डीपीओ सइद अंसारी ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की कोशिशों के बावजूद पहली पाली में गणित की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने नकल करने की कोशिश की, जिसमें दो काे निष्कासित किया गया.
वहीं, दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा थी, जिसमें कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ.जिला शिक्षा पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ शनिवार की शाम में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सभी केंद्राधीक्षकों का आना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इंटर के तर्ज पर ही मैट्रिक की परीक्षा भी कदाचारमुक्त कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है और इसके लिए अभी से ही तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement