स्वच्छता समिति के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
Advertisement
खुले में शौच करने से फैलती हैं बीमारियां : जिलाधिकारी
स्वच्छता समिति के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक बक्सर : डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण एवं उपयोग करने पर चर्चा की गयी तथा लोगों से यह भी अनुरोध किया गया कि वह खुले […]
बक्सर : डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण एवं उपयोग करने पर चर्चा की गयी तथा लोगों से यह भी अनुरोध किया गया कि वह खुले में शौच करने से बचें. प्रारंभिक तौर पर बक्सर प्रखंड की अहिरौली और उमरपुर तथा ब्रह्मपुर प्रखंड की बैरिया पंचायत को खुले में शौच करने से मुक्त करने के लिए अभियान चला कर जिला प्रशासन लोगों में जागरूकता अभियान चला रहा है.
इसके लिए शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा उनके खाते में हस्तांतरित की जाती है.जिलाधिकारी ने बताया कि खुले में शौच करने से डायरिया, टाइफाइड, पीलिया आदि बीमारी हो जाती है. बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता सह सचिव तथा डीआरडीए के निदेशक कल्याण पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement