राजपुर : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पूर्व प्रखंड मुख्यालय सह निर्वाचन कार्यालय को पूर्ण से चालू करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण, सामग्री, विधि व्यवस्था, संचार व्यवस्था, वीडियोग्राफी सहित कई अन्य आवश्यक कोषांगों का गठन कर दिया गया है़ इसके साथ ही नामांकन की तैयारी को लेकर कुल सात काउंटर बनाये गये हैं. इन काउंटरों में एक नंबर काउंटर पर मुखिया,
दो नंबर काउंटर पर सरपंच और बीडीसी, 3़ 4 व 5 नंबर काउंटर पर पंचायतवार वार्ड सदस्य, 6, 7 काउंटर पर ग्राम कचहरी पंच के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त काउंटर भी बनाये जायेंगे़ इसकी जानकारी देते बीडीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन के दौरान कोई भी व्यक्ति 200 मीटर के बाहर रहेंगे़ परिंदा भी पर न मारे इसके लिए भी सुरक्षा की काफी व्यवस्था की गयी है़ सख्त हिदायत दी गयी है कि कोई भी अभ्यर्थी या प्रस्तावक की गाड़ी प्रखंड परिसर के अंदर प्रवेश नहीं करे. साथ ही प्रखंड मुख्यालय पर जूलूस और ध्वनिविस्तारक यंत्रों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा़