बक्सर : बक्सर जिला में रामायण सर्किट के विकास के लिए डीएम रमण कुमार ने पर्यटन विभाग को भूमि उपलब्ध करा कर सुविधाएं विकसित करने के लिए पत्र भेजा है. इसके लिए रामायण सर्किट के अंतर्गत रामायण काल से संबंधित महत्वपूर्ण आध्यात्मिक विकास पर चीजें विकसित की जायेंगी.
साथ ही रामरेखा घाट, वामनेश्वर मंदिर, पंचकोसी स्थल आदि के विकास और साफ-सफाई को लेकर ब्योरा पर्यटन विभाग को भेजे गये हैं. शहर में विश्वामित्र की प्रतिमा लगाने तथा उनके नाम पर भव्य द्वार बनाने, लाइट एंड साउंड का पुनरुद्धार करने और बक्सर स्टेशन को पर्यटन केंद्र के रूप में सुविधा केंद्र बनाने तथा नहर के चारों तरफ राम-लक्ष्मण वाटिका का निर्माण करने आदि का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने भेजा है.