27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटिंग प्रतियोगिता में रोहित ओम व अजय ने मारी बाजी

बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह में चौथे दिन नगर भवन बक्सर में बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. 1 अप्रैल से राज्य में होने वाले मद्य निषेध पर बच्चों ने पेंटिंग बनायी और अपने-अपने अनुभवों को पेंटिंग में रेखांकित किया.इस प्रतियोगिता में तीन ग्रूप बनाये गये थे. जिसमें सभी ग्रूपों से बच्चों को चुन […]

बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह में चौथे दिन नगर भवन बक्सर में बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. 1 अप्रैल से राज्य में होने वाले मद्य निषेध पर बच्चों ने पेंटिंग बनायी और अपने-अपने अनुभवों को पेंटिंग में रेखांकित किया.इस प्रतियोगिता में तीन ग्रूप बनाये गये थे. जिसमें सभी ग्रूपों से बच्चों को चुन कर पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया. आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा एक कक्षा सात तक में फाउंडेशन स्कूल के रोहित प्रसाद को पहला, रेडियंट स्कूल के डिंपल कुमार को दूसरा तथा फाउंडेशन स्कूल की आयूषी वर्मा को तीसरा स्थान मिला. इस वर्ग से केंद्रीय विद्यालय के अंशु कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला. वहीं कक्षा आठ से कक्षा दस के वर्ग में सीनियर कैंब्रिज स्कूल के ओम चौबे को पहला स्थान, डीएवी स्कूल के वीरू कुमार राम को दूसरा स्थान और डीएवी स्कूल की तान्या दास को तीसरा स्थान मिला.

वहीं सीनियर वर्ग में केएनएस कॉलेज के अजय कुमार सिंह को पहला पुरस्कार, मुकेश कुमार को दूसरा पुरस्कार और कैथवां स्कूल के मनीष कुमार को तीसरा स्थान मिला. इस वर्ग से पलक सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला. जज की भूमिका में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार, फाउंडेशन के प्राचार्य विकास ओझा, डीएवी के अरंजय कुमार तथा फाइन आर्ट्स की किरण कुमारी और फाउंडेशन के फाइन आर्टस की शीबू कृष्णा शामिल हुए. स्कूलों के बच्चों की अच्छी भागीदारी रही. समाज के निर्माण में पुलिस की भूमिका पर सेमिनार को ले ऑडिशन शुक्रवार को किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार ने विजेता के नामों की घोषणा की.जबकि डीएसपी शैशव यादव, नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल, इटाढ़ी के थानाध्यक्ष शमीम अहमद मौजूद थे.

मुंडन संस्कार को ले उमड़ी भीड़
बृहस्पतिवार को प्रखंड के बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर, गोकुल जलाशय, एवं बिहार घाट के गंगा नदी के तट पर मुंडन संस्कार को लेकर लोगों की भीड़ रही़ मंदिर में मनौती के अनुसार एवं भगवान शिव के मंदिर होने के कारण अन्य जगहों सहित आसपास गांव के लोग यहीं पर अपने बच्चाें का मुंडन संस्कार कराने पहुंचते है़ं मान्यता के अनुसार, बच्चों को मंदिर के पास स्थित पवित्र शिव सागर तालाब मे स्नान कराया जाता है़ फिर उसका मुंडन संस्कार होता है़
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है़ साथ ही तालाब की सीढ़ियाें पर जीप फिसलन से कई बार हादसा भी हो चुकी है़ पिछले साल सावन की पहली सोमवारी को ही यहां के तालाब में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गयी़ फिर भी प्रशासन द्वारा बड़े आयोजनों में कोई इंतजाम नहीं किये जाते. हादसा होने पर प्रशासन की आंख खुलती है़
मुडन संस्कार को लेकर सुबह से ही बड़ी-छोटी गाडि़यों की लंबी कतार लग गयी़ लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना रहा़ कितनी गाडि़या घंटो जाम में फंसी रही़ कोई ट्रैफिक कंट्रोल एवं पार्किंग नहीं होने के कारण बेतरतीब लोग गाडि़यां खड़ी कर दिये़ इससे आम लोगो को रघुनाथपुर स्टेशन, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, प्रखंड मुख्यालय आदि जगहों पर जाने के लिए घंटों जाम में फंसे रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें