28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नत खेती के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाएं किसान

बक्सर : कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज में दो दिवसीय कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. रबी खाद्यान्न फसलों के बीज उत्पादन को लेकर किसानों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन केवीके प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरसी वर्मा ने किया. इस मौके पर उन्होंने बीज उत्पादन कर बीज विस्थापन की दर को […]

बक्सर : कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज में दो दिवसीय कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. रबी खाद्यान्न फसलों के बीज उत्पादन को लेकर किसानों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन केवीके प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरसी वर्मा ने किया. इस मौके पर उन्होंने बीज उत्पादन कर बीज विस्थापन की दर को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उत्पादन और उत्पादकता दोनों को वैज्ञानिक तरीके अपना कर बढ़ाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान अर्जित कर किसान न सिर्फ अपनी उन्नत खेती कर सकते हैं बल्कि इससे अधिक पैदावार की जा सकती है. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक हरिगोविंद जायसवाल ने प्रसार कार्यकर्ताओं को विषय वस्तु विशेषज्ञ और पादप प्रजनन को लेकर किसानों को कई टिप्स दिये.
उन्होंने उन्नत बीज के लक्षण, बीजों के प्रकार, बीज उत्पादन की तकनीकी पृथक करण की दूरी, कृषि की विधियां, बीज का उपचार, बुआई का उचित समय, बीज की मात्रा, पोषक तत्व प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, सिंचाई, कीट एवं बुआई का उचित समय जैसे मामलों पर किसानों को जानकारियां दी. इस मौके पर डॉ देवकरण , डॉ मान्धाता सिंह, डॉ रामकेवल, आरिफ परवेज, अफरोज सुल्तान, विकास कुमार के साथ कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राम निवास यादव, रामपुकार तिवारी, दिलीप कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, चंद्रदेव उपाध्याय, मनीष दूबे, जंग बहादूर सिंह, अरुण कुमार मिश्रा समेत प्रशिक्षण में शामिल अन्य किसान मौके पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें