डुमरांव/ब्रह्मपुऱ : महीने के शुभ लगन बुधवार को बरातियों के काफिले व अन्य वाहनों से एनएच 84 की मुख्य सड़क जाम से कराहती रही़ पुराना भोजपुर चौक, कृष्णाब्रह्म व ब्रह्मपुर चौरास्ते पर घंटों जाम का नजारा देखने को मिला़ इन सड़कों पर धीरे-धीरे वाहनें रेंगती रही़ जाम के कारण कहीं दूल्हे की सवारी, तो कहीं एंबुलेंस की गाडि़यां फंसी रही़ बताया जाता है कि इस माह के 24 फरवरी बुधवार शुभ लगन के रूप में माना गया है़
इस लगन में वर व कन्या पक्षों ने शादी को लेकर मुहूर्त निकाला है़ जिस वजह से बरातियों से भरे वाहनों के काफिले व सवारी गाडि़यों के आवागमन को लेकर सड़क किनारे अतिक्रमण बाधक बना रहा़ प्रशासन ने दो माह पूर्व पुराना भोजपुर, कृष्णाब्रह्म व ब्रह्मपुर के चौक-चौराहों से अतिक्रमण अभियान चलाकर मुक्ति दिलायी थी़ लेकिन दुकानदारों द्वारा फिर से अतिक्रमण किये जाने से चौक-चौराहों पर सड़के संकीर्ण हो गयी है़ं सबसे ताज्जबू की बात है कि सड़कों पर ही सब्जी व अन्य छोटे व्यवसायी अपनी दुकानें लगाकर व्यवसाय करते है़ं ऐसी स्थिति में खरीदार भी अपने दुपहिया वाहनों को यदाकदा सड़कों पर ही खड़े कर सामाल की खरीदारी करते हैं.