Advertisement
कॉपी जाने के बाद परीक्षा केंद्र छोड़ेंगे पुलिसकर्मी
बक्सर : 24 फरवरी से होनेवाले इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय समाहरणालय कक्ष में बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीएम रमण कुमार ने जिले के कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाने का निर्देश दिया है.जिलाधिकारी ने केंद्र पर तैनात सभी पुलिस […]
बक्सर : 24 फरवरी से होनेवाले इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय समाहरणालय कक्ष में बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीएम रमण कुमार ने जिले के कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाने का निर्देश दिया है.जिलाधिकारी ने केंद्र पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को यह आदेश दिया है कि जब तक परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपी चली न जाये, तब तक पुलिस कर्मियों को केंद्र पर तैनात रहना है. वहीं, जिले के तीन बैंकों को प्रश्न पत्र को रखने का जिम्मा दिया है.
बक्सर अनुमंडल में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक को यह जिम्मा दिया गया है. वहीं, डुमरांव अनुमंडल में पंजाब नेशनल बैंक को प्रश्न पत्र रखने के लिए जिम्मा दिया है. जिलाधिकारी इन तीनों बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे शाखा आठ बजे से पहले खोल देंगे, ताकि समय पर विभिन्न केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाया जा सके.
जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि सभी 26 परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से खूफिया पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे, जो केंद्रों पर होनेवाली हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखेंगे.
कोई भी गलत कार्य होने पर ये अधिकारी तुरंत इसकी सूचना जिलाधिकारी को देंगे. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर यदि किसी भी छात्र को किसी तरह की परेशानी या परामर्श की जरूरत पड़ी, तो वे कंट्रोल रूम का नंबर 0683-222335 पर कॉल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement