Advertisement
जेएनयू मामले में उलझा रहे सांसद : टीएन चौबे
बक्सर : बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे और इंटक के राकेश तिवारी ने कहा है कि भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे जेएनयू जैसे मामले में आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं. जबकि जिले में किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो रही है और गेहूं को पानी नहीं मिल रहा है, उसकी […]
बक्सर : बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे और इंटक के राकेश तिवारी ने कहा है कि भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे जेएनयू जैसे मामले में आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं.
जबकि जिले में किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो रही है और गेहूं को पानी नहीं मिल रहा है, उसकी चिंता उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि निगरानी विभाग से धान की खरीद में धांधली की जांच होनी चाहिए और इसके लिए सांसद का प्रयास शून्य है. नेता द्वय ने कहा कि जिला प्रशासन धान खरीद का ढिंढ़ोरा पीट रहा है, लेकिन किसान परेशान हैं और उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है. शादी-विवाह में भी किसानों को परेशानी हो रही है.
क्योंकि किसानों के हाथ खाली हैं. उन्होंने कहा कि धान खरीद के घोटाले की प्राथमिकी की औपचारिकता प्रशासन पूरी करता है. जबकि सच्चाई से जनता अवगत नहीं होती. उन्होंने कहा कि अगर धान खरीद की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हुई, तो किसान आंदोलन करने का निर्णय लेंगे,जिसमें पार्टी की भागीदारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement