27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हत्या व लूट से दहशत में लोग

प्रशासन पर उठ रहा सवाल. अंकुश लगाने में फेल हो रहा पुलिस प्रशासन,अपराधी हैं मस्त जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद भी बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवार अपराधियों से है, जो पलक झपकते लूट और हत्या की घटनाओं […]

प्रशासन पर उठ रहा सवाल. अंकुश लगाने में फेल हो रहा पुलिस प्रशासन,अपराधी हैं मस्त
जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद भी बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवार अपराधियों से है, जो पलक झपकते लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लूट की हुई घटनाओं में बरामदगी नहीं होने आम जनता दहशत में है़ वहीं, बाइक सवार अपराधियों का मनोबल पूरी तरह बढ़ गया है.
कब-कब हुई हत्याएं
31 दिसंबर-डुमरांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के जगबली पासवान के पुत्र दीपक पासवान की हत्या
4 जनवरी-औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष झम्मन पांडेय की हत्या
15 जनवरी-नावानगर थाना क्षेत्र के सिकरौल में जमीन विवाद में 10 साल की लड़की उर्मिला कुमारी की हत्या
27 जनवरी-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह में धीरेंद्र दुबे की गोली मार कर हत्या
28 जनवरी-धनसोई में श्यामपुर गांव में 50 वर्षीय श्रीराम पांडेय की गोली मारकर हत्या
चोरी, डकैती और लूट
तीन जनवरी-बगेन थाना क्षेत्र के दुखित बीन के घर से नकदी समेत 42 हजार रुपये की चोरी
चार जनवरी-राजपुर थाना क्षेत्र के धनसोई के बन्नी बाजार में शटर तोड़ कर स्वर्ण व्यवसायी गुड्डू वर्मा और राजकुमार वर्मा की दुकान में चोरी
चार जनवरी-डुमरांव के गिरधर बरांव गांव में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति की चोरी
चार जनवरी-सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना के रवींद्र राय से हथियार दिखा कर 15 हजार रुपये की लूट
सात जनवरी-सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना के दीनानाथ राय से 25 हजार रुपये की लूट
सात जनवरी-नगर थाना क्षेत्र के बोक्सा गांव में स्टूडियो दुकानदार पप्पू कुमार के घर से लाखों के सामान की चोरी
सात जनवरी-छोटकी सारिमपुर में सुरेंद्र सिंह से मारपीट कर घर में घुस कर 16 हजार रुपये और सामान की लूट
आठ जनवरी-नगर थाना क्षेत्र के किराना दुकानदार गोपाल प्रसाद केशरी की दुकान से एक लाख की लूट
10 जनवरी-औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया निवासी विद्या सागर सिंह के घर से लाखों रुपये के आभूषण और सामान की डकैती
12 जनवरी-नगर थाना क्षेत्र के व्यवसायी अजीत कुमार रस्तोगी से दो लाख 70 हजार की लूट
14 जनवरी-डुमरांव अनुमंडल के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से छतनवार गांव से शशि कुमार के ट्रैक्टर की चोरी
14 जनवरी-नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा टॉकिज के पास से एटीएम से रुपये निकाल कर ले जा रहे गाजीपुर उत्तरप्रदेश के रहनेवाले राजकुमार वर्मा से 10 हजार रुपये की लूट
15 जनवरी-डुमरांव के टेक्सटाइल्स कॉलोनी के रहनेवाले शिक्षक नंद लाल सिंह के घर से लाखों की चोरी
19 जनवरी-नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी से उषा सिन्हा के घर से पांच लाख की चोरी और उनके किरायेदार पप्पू पांडेय के घर से दो लाख के नकदी और आभूषण की चोरी.
25 जनवरी-ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव के राजधन पांडेय से बाइक सवार अपराधियों ने 50 हजार रुपये लूटे.
18 फरवरी को 70 हजार की हुई थी लूट
18 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट नहर पर दिन-दहाड़े 70 हजार रुपये की लूट हो गयी. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से पैसे निकाल कर बाप-बेटा और मां एक साथ टेंपो पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी हथियार के बल पर टेंपो से पैसे का थैला लेकर बाइक पर सवार अपराधी भाग खड़े हुए. इस संबंध में नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं, 19 फरवरी को शुक्रवार को राजपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में 26 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. उसे इलाज के लिए राजपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोली मारनेवाले अपराधियों ने पहले युवक के पास से मोबाइल और रुपये लूटा और उसके बाद गोली मार दी. अपराधियों की गोली युवक के जांघ में लगी, जिससे उसके जान को कोई खतरा नहीं है.
बक्सर : जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के प्राचार्य कृष्ण अली अलबर्ट से मांगी गयी 60 लाख रुपये की रंगदारी के मामले में पुलिस ने हालांकि 24 घंटे के अंदर रंगदारी मांगनेवाले आरोपित को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया, मगर अब भी जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है.
सिर्फ जनवरी महीने के अगर आंकड़ों को ले, तो हत्या की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई हैं.जबकि चोरी, डकैती और लूट की डेढ़ दर्जन से अधिक और अपहरण की दो घटनाएं हुईं हैं
क्या कहते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने कहा कि बक्सर जिले में बढ़ा अपराध जंगलराज टू का परिणाम है और अपराध पर अंकुश लगाने में सूबे की सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है. अपराधियों पर अंकुश लगाने की बजाय उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे लगातार अपराध बढ़ रहा है.
क्या कहते हैं पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष
पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष राज नारायण पांडेय कहते हैं कि बिहार के अपराध के ग्राफ से बड़ा ग्राफ दिल्ली के अपराध का है. सरकार अपराध को लेकर संज्ञान ले रही है. अपराधी पकड़े जा रहे हैं.जमीन के विवाद और छोटे-मोटे विवादों को रोकना मुश्किल है, पर सरकार इस पर भी अंकुश लगा रही है.
क्या कहते हैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि अपराध अगर बढ़ा है, तो उसके लिए प्रशासनिक महकमा जिम्मेवार है न कि सरकार. उन्होंने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों की गश्ती बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या कहते हैं पुलिस कप्तान
अपराधी चाहे जितना भी बड़ा हो, उसे पकड़ा जा रहा है. 24 घंटे के अंदर मोबाइल से फिरौती मांगनेवाले की गिरफ्तारी हुई. पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड के मामले में सभी आरोपित जेल जा चुके हैं. जितनी भी हत्याएं हो रही हैं, उसको लेकर पुलिस संवेदनशील है और कोई हत्यारा बच नहीं सकता. लूट की घटनाएं रोकना मुश्किल है, पर अपराधी नहीं बख्शे जायेंगे.
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें