बक्सर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव में बुधवार की दोपहर खलिहान में रखे पुआल में अचानक आग लग जाने से आस-पास के चार झोंपडियां जल कर राख हो गयीं. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी,जिससे मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना में एक बकरी और झोंपड़ियों में रखा गया हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गयी है.
आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वहीं घटना के बाद पीड़त परिवारों के पास भूखमरी स्थित कायम हो गयी है. गांव के लोगों ने बताया कि इस घटना को किसी असामाजिक तत्व के द्वारा अंजाम दिया गया है़ वहीं, अंचलाधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है़ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा.