28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के लेबर वार्ड में प्रसव के लिए ग्लब्स तक नहीं

राज्य स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण लेबर वार्ड को देख सदस्यों ने जतायी असंतोष,मिलीं ढेरों कमियां बक्सर : सोमवार को पटना से राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम औचक निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंची. टीम के तीनों महिला सदस्यों ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों की बारी-बारी से […]

राज्य स्वास्थ्य समिति की तीन सदस्यीय टीम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

लेबर वार्ड को देख सदस्यों ने जतायी असंतोष,मिलीं ढेरों कमियां
बक्सर : सोमवार को पटना से राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम औचक निरीक्षण करने सदर अस्पताल पहुंची. टीम के तीनों महिला सदस्यों ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों की बारी-बारी से निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड की सफाई पर सवाल उठाया. साथ ही सभी वार्डों की व्यवस्था से काफी असंतुष्ट दिखे. सदस्यों द्वारा व्यवस्था के सुधार की हर पहलुओं पर सवाल किया गया, जिसका जवाब देने में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक केएन गुप्ता असमर्थ दिखे. बता दें कि विगत 31 दिसंबर को भी यह टीम बक्सर सदर अस्पताल का दौरा की थी.
उस समय लगभग 38 बिंदुओं पर आपत्ति टीम ने जतायी थी,जिसे सदर अस्पताल द्वारा बीसीजी के सीरिंज एवं ओटी थियेटर के नये स्ट्रेचर के टूटे रिंग को बदलने का समय फरवरी में दिया गया था. शेष कामों को जनवरी में ही पूरा कर देने को कहा था, पर आज तक इन कमियों को दूर सदर अस्पताल द्वारा नहीं किया गया है.
31 दिसंबर को टीम ने निरीक्षण कर दिया था कई निर्देश, पूरा एक भी नहीं : दिसंबर माह के 31 तारीख को राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम ने सदर अस्पताल का दौरा किया था,उस भी अस्पताल के सभी वार्डों की व्यवस्था व साफ-सफाई पर असंतोष जता कर आवश्यक निर्देश दिया था. एक माह की अवधि में सभी कार्यों को पूरा करने में अस्पताल प्रशासन विफल रहा. लेबर रूम एवं प्रसव की व्यवस्था व औजारों की रख-रखाव के ट्रे व सफाई पर आपत्ति जतायी और समस्या पूर्ववत ही बताया.
लेबर वार्ड में प्रसव के लिए आवश्यक ग्लब्स तक नहीं था. इस पर गहरी आपत्ति जतायी और अस्पताल उपाधीक्षक से सवाल किया, जिसका जवाब नहीं दे सके और न ही लेबर रूम में मौजूद कर्मियों ने जवाब दिया. जांच टीम देर शाम तक जांच में जुटी रही. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ ब्रज कुमार सिंह द्वारा उनके मोबाइल पर लगातार संपर्क किया गया, पर मोबाइल नहीं उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें