विशेश्वर ओझा के परिजनों से मिल कर लौटने पर द्रवित हो गये भाजपा सांसद
बक्सर : सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का राज खत्म हो गया है और अपराधियों का राज आ गया है. भाजपा नेता विशेश्वर ओझा समेत हो रही अन्य हत्याओं के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. एसपी और डीएम के नपने की बात कह कर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते. उन्होंने कहा कि रविवार को शाहाबाद बंद को लेकर सभी आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
उन्होंने विशेश्वर ओझा हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि पूरे बिहार के आपराधिक परिपेक्ष्य को देखते हुए राष्ट्रपति महोदय से अपील करता हूं कि वो बिहार में उच्च स्तरीय टीम भेज कर जांच करा लें और बिहार के संबंध में उचित फैसला लें.
विशेश्वर ओझा के घर शनिवार को परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि विशेश्वर ओझा की हत्या एक राजनीतिक हत्या है और इसको लेकर रविवार को 11.30 बजे भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से भी मिलने जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सड़क से लेकर सदन तक उतर आयी है और जब तक राज्य सरकार हत्यारों को सलाखों के पीछे नहीं करती तब तक भाजपा के लोग अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.