बक्सर : महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत संकुल स्तरीय अक्षर मेला शुक्रवार को सेंट्रल जेल चकिया गांव में लगाया गया. मेले का आयोजन केआरपी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया.अक्षर मेले में मद्य निषेध अभियान कार्यक्रम के तहत शराब से मुक्ति पर विमर्श का भी आयोजन किया गया, जिसमें गांव के नवसाक्षर महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, टोला सेवक, प्रेरक एवं ग्रामीणों ने भाग लिया.
मेले में विमर्श में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए शराब से समाज में होनेवाली घटनाओं तथा आनेवाले होली त्योहार में शराब पीकर की जानेवाली घटनाओं पर चर्चा की गयी तथा उपस्थित लोगों ने शराब नहीं पीने का संकल्प भी लिया. मेले में नवसाक्षर महिलाओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता, वाक्य पढ़ो, शब्द पहचान तथा अंक पहचान तथा गणित की समझ पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.मेले संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गयी.
मेले में सर्वश्रेष्ठ महिला पुरस्कार तारा देवी, संगीत में प्रथम अंजू देवी तथा वाक्य पढ़ने में प्रथम रीमा देवी को प्रदान किया गया. मेले में शिक्षक उमेश कुमार, केआरपी लालसा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक फूलेंद्र कुमार, टोला सेवक, उमेश कुमार,मंजू देवी, शंभा देवी आदि शामिल थीं.