डुमरांव़ : गड़ेरी टोला निवासी अजीत पाल ने स्थानीय थाने में रविवार को एटीएम से पैसे निकासी को लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ श्री पाल ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थिति एलआइसी कार्यालय के बाहर लगे एसबीआइ की एटीएम से दोबार दस-दस हजार करके बीस हजार रुपये की निकासी शनिवार की देर शाम की,
जिसका मैसेज मेरे मोबाल पर तुरंत आ गया. जब मैं घर पहुंचा, तो एक-दो घंटे के बाद मेरे मोबाइल पर एक मुश्त बीस हजार रुपये निकासी का मैसेज आया,जिस पर मैं हैरान हो गया. श्रीपाल ने बताया कि आनन-फानन में मैं अपने एटीएम कार्ड को बंद कराने के साथ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है.