सात पंचायत सरकार भवनों का निर्माण लगभग पूरा
Advertisement
पैसे के अभाव में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य अधर में
सात पंचायत सरकार भवनों का निर्माण लगभग पूरा नौ भवनों के लिए अब तक जमीन की है बाधा जिले के पहले पंचायत सरकार भवन, कैथरकला का हो चुका है उद्घाटन बक्सर : पंचायत सरकार भवन सरकार की बहुआयामी परियोजना है, मगर बक्सर जिले में इसकी स्थिति पैसे के अभाव में पूरी नहीं हो रही है. […]
नौ भवनों के लिए अब तक जमीन की है बाधा
जिले के पहले पंचायत सरकार भवन, कैथरकला का हो चुका है उद्घाटन
बक्सर : पंचायत सरकार भवन सरकार की बहुआयामी परियोजना है, मगर बक्सर जिले में इसकी स्थिति पैसे के अभाव में पूरी नहीं हो रही है. बक्सर जिले में कुल पंचायत भवनों के अतिरिक्त पंचायत सरकार भवनों का निर्माण होना है, जहां त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के लिए सभी संसाधन और व्यवस्थाएं दी जायेंगी. यहां न सिर्फ पंचायतों के जनप्रतिनिधि अदालत लगायेंगे, बल्कि पूरे पंचायत का काम भी यहीं से निष्पादित होगा. सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना बक्सर जिले में पूरी तरह अधर में लटकी है.
24 पंचायत भवनों का होना है निर्माण : बक्सर जिले में कुल 24 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण होना है, जिस पर जिले में 12 करोड़ 61 लाख 23 हजार 55 रुपये की कुल राशि एकरारनामे के अनुसार व्यय होनी है. अब तक इन 24 पंचायत सरकार भवनों पर सात करोड़ 45 लाख 34 हजार 213 रुपये व्यय किये जा चुके हैं और राशि उपलब्ध न होने से काम बाधित है. सरकारी घोषणा के बावजूद 24 भवनों में से मात्र एक पंचायत सरकार भवन ही धरातल पर उतर पाया है.
कैथरकला में आनन-फानन में हुअा था पंचायत भवन का निर्माण
19 दिसंबर 2015, को राजपुर प्रखंड की कैथर कला पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण आनन-फानन में जिला प्रशासन ने पूरा कराया था और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी कैथर कला पंचायत में न सिर्फ प्रशासन के सारे कार्यों का निष्पादन किया था, बल्कि आसपास के गांवों में भ्रमण कर जनता की समस्याओं को नजदीक से देखा था. अधिकारियों की टोलिया बना कर गांव-गांव जिला प्रशासन के अधिकारी घूमे थे. दिन में विशाल जनता दरबार लगा था, जहां हजारों की संख्या में विकलांगता प्रमाण पत्र, बिजली बिल में सुधार, मरीजों की जांच, दाखिल खारिज के आवेदन, वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन, किसानों के लिए बीज वितरण, आंखों की जांच, पशुपालकों के लिए शिविर, एड्स की जांच, आधार कार्ड का निर्माण, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, किसान मेले और खुला जनता दरबार लगाया गया था.
जिन कामों को शिविरों में निबटाया जा सकता था, उन्हें निबटाया भी गया और जिन कामों में जांच-पड़ताल की जरूरत थी उनके आवेदन लेकर बाद में उनके मामले का निबटारा किया गया.
पंचायत सरकार भवनों में देनी हैं ये सुविधाएं : पंचायत सरकार भवन में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत लगाने के लिए मुखिया का न्यायालय, पंचायत के कार्यालय, उससे जुड़े कामों के लिए कर्मियों की बैठने के लिए कमरे, सरपंच का कमरा, उप प्रमुख का कमरा, वार्ड सदस्यों के लिए कमरे, कैंटीन के लिए व्यवस्था, जनता के सुलभता के लिए काउंटर जैसी कई चीजें पंचायत सरकार भवन में बनायी जानी हैं और सरकार की यह सोच है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में चुने जानेवाले सभी जनप्रतिनिधि यहां पर कार्यालय चला सकें और ग्रामीणों को अन्यत्र जाना न पड़े.
यहां पैसे के अभाव में बाधित है काम : जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के 24 पंचायत सरकार भवनों में मात्र सिमरी में काम लगभग पूरा हो चुका है.जबकि डुमरांव के कनझरूआ, इटाढ़ी के उनवांस, राजपुर के समहुता, डुमरांव के कोरानसराय, चौसा के रामपुर और सिमरी के सिमरी में पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य भी पैसे के अभाव में थोड़े-थोड़े कामों के लिए लटका पड़ा है. इसके अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में निर्माण कार्य को गति नहीं मिल पायी है. कहीं गड्ढे में जमीन है और कहीं जमीन के सीमांकन का काम बाकी है और कहीं जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. कहीं प्लास्टर कार्य पूरा नहीं हुआ है, तो कहीं छत की ढलाई नहीं हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुखदेव राम कहते हैं कि सिमरी में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अन्य प्रखंडों में भी निर्माण कार्य चल रहा है. पिछले छह महीने से इस मद में कोई राशि नहीं मिली है, जिसके कारण संवेदक काम नहीं करा पा रहे हैं और काम रुका पड़ा हुआ है. पैसे मिलते ही जिन सात पंचायत सरकार भवनों में काम रूका पड़ा है, उसे पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement