केसठ : प्रखंड के दसियांव गांव में ग्रामीणों एवं युवकों ने मिल कर गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें लोगों ने महावीर मंदिर, पंचायत भवन समेत आसपास के नाली एवं गली की सफाई की. ग्रामीणों ने सुबह से ही हाथ में कुदाल और खाची लेकर जुट गये और सफाई अभियान चलाया.
इस अवसर पर युवकों ने आसपास के लोगों से गंदगी से दूर रहने के लिए घर के कचरे को नीयत स्थान पर फेंकने की अपील की. इसके अलावा ग्रामीणों ने नियमित स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया. स्वच्छता अभियान में मोहन दुबे, आशुतोष कुमार पांडेय, घनश्याम दुबे, मनु कुमार दुबे समेत अन्य लोग शामिल थे.