23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमझिम बारिश से शहर में फिसलन

कटहिया पुल का डायवर्सन पहली बरसात में ही नरक, दिन भर लगा रहा जाम फसलों के लिए बारिश बनी संजीवनी तेज बारिश होने पर किसान खेतों से जल निकासी की करें व्यवस्था बक्सर : शहर में हर जलजमा व का नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसा प्रतित हो रहा है कि बरसात का ही […]

कटहिया पुल का डायवर्सन पहली बरसात में ही नरक, दिन भर लगा रहा जाम

फसलों के लिए बारिश बनी संजीवनी
तेज बारिश होने पर किसान खेतों से जल निकासी की करें व्यवस्था
बक्सर : शहर में हर जलजमा व का नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसा प्रतित हो रहा है कि बरसात का ही महीना आ गया है. सबसे ज्यादा परेशानी नये इलाकों में मकान बना कर रहनेवाले लोगों को को हो रही है. पूरा नगर कीचड़ से सन चुका है. पैदल व दोपहिया वाहनचालकों को आवागमन करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है. बुधवार के दिन स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौराहा व कोइपुरा चौक के पास बाइक व साइकिल चालक फिसल कर चोटिल हो गये.
जिले में हुई बारिश
सोमवार शाम से जिले में धीरे-धीरे बारिश की शुरुआत हुई, जो मंगलवार को पूरे दिन व रात एवं बुधवार की सुबह तक जारी रही. इस दौरान जिले में कुल 7-8 एमएम बारिश दर्ज की गयी.
नगर हुआ नरक में तब्दील
मामूली सात एमएम हुई बारिश से पूरा शहर नरक में तब्दील हो चुका है. नगर में स्वच्छता अभियान का पोल खुल गयया है. शहर के प्रमुख स्थल वीर कुंवर सिंह चौक, रामरेखा घाट रोड, मेन रोड, छोटकी सारिमपुर रोड, पुलिस अधीक्षक रोड समेत नगर के प्राय: सभी महत्वपूर्ण सड़कें कीचड़ से सन चुकी हैं, जिस पर आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
जाम रहा डायवर्सन
कटहिया पुल के पास बना डायवर्सन पूरे दिन जाम रहने से बाइपास रोड, ज्योति प्रकाश चौक एवं स्टेशन रोड पर जाम का नजारा रहा. बारिश की वजह से गाडि़यां डायवर्सन पर बच कर निकल रही थीं, जिसके कारण पूरे दिन जाम लगा रहा और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.
ग्रामीणों ने की अलाव की व्यवस्था
राजपुर. प्रखंड क्षेत्र के तियरा-धनसोई मुख्य मार्ग पर तारा शिवशंकर इंटर कॉलेज के पास कॉलेज के सचिव धनंजय पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण संजय पाठक, धर्मेंद्र सिंह, रमन जी सिंह, रामप्रवेश दूबे, दीन दयाल सिंह, संतोष शर्मा के सहयोग से बढ़ती ठंड से निजात के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है. इस अलाव की व्यवस्था से आसपास के गांवों से आनेवाले लोगों को काफी राहत मिली. जबकि राहगीरों ने भी ऐसी व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें