28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का ज्ञान खेती में लाभदायक होगा

चौंगाई प्रखंड में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन बक्सर : तकनीकी जानकारी से निपुण होकर खेतों में अथक परिश्रम से फसल उपजाना ‘सोना उगले उगले हीरा मोती, मेरे देश की धरती” चरीतार्थ हो जाती है. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ‘आत्मा’ के तत्वावधान में प्रत्येक प्रखंड में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. पाठशाला […]

चौंगाई प्रखंड में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन

बक्सर : तकनीकी जानकारी से निपुण होकर खेतों में अथक परिश्रम से फसल उपजाना ‘सोना उगले उगले हीरा मोती, मेरे देश की धरती” चरीतार्थ हो जाती है. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ‘आत्मा’ के तत्वावधान में प्रत्येक प्रखंड में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. पाठशाला के आयोजन की मुख्य विशेषता थी कि किसानों के खेत पर एक हेक्टेयर में जीरा टिलेज से खेती के लाभ बताये गये. उक्त खेती में सभी तकनीक एवं उपादन का व्यय आत्मा द्वारा किया जायेगा,

जिसका मकसद तकनीक के प्रयोग से खेती में अनूठे बदलाव को दिखाना है. इसी क्रम में चौंगाई प्रखंड अंतर्गत आमसारी ग्राम में प्रगतिशील कृषक हरिशंकर सिंह की अगुवाई में पूर्व चयनित पच्चीस किसानों के बीच कृषि विशेषज्ञ एवं आत्मा के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर रणवीर सिंह द्वारा किसानों को तकनीकी जानकारी दी गयी.

आत्मा के डॉयरेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि किसानों का ज्ञान खेती में आर्थिक उन्नति में परिवर्तित हो जाता है. शरद ऋतु के अंतर्गत माघ नक्षत्र में हुई वर्षा रबी फसलों के वृद्धि के लिए सोने पे सुहागा साबित होगा, जिसमें गेहूं, मसूर,चना इत्यादि के बेहतर फलाफल मिलेंगे. उन्होंने आत्मा द्वारा कृषक हितार्थ समूह से जुड़ कर संगठित होने की बात कही. प्रगतिशील कृषक सूरज राम, नर नारायण सिंह, भरत साह, शिवनाथ तातो द्वारा सवाल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें