बक्सर : डीआइजी एम रहमान ने बक्सर डीएसपी कार्यालय की पांच घंटे तक फाइलों को खंगाला और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीआइजी ने पांच घंटों में इंडेक्स फाइल, एसआर फाइल समेत अपराध अनुसंधान से जुड़ी अन्य फाइलों को खंगाला और उन फाइलों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश डीएसपी शैशव यादव को दिया.
डीआइजी ने लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने और डकैती कांड का उद्भेदन कैसे हो, इस पर भी जानकारी दी. अपराध अनुसंधान की लंबित फाइलों को अविलंब निबटारा करने तथा जो पुलिस अधिकारी मामले को दबा कर रखे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. पांच घंटे के छानबीन के क्रम में डीएसपी कार्यालय में अफरातफरी मची रही और तैनात कर्मी और अधिकारी फाइलों को जुटाने में लगे रहे.