खलिहान में धान, निराश हैं किसानक्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों की बढ़ी परेशानी सस्ते दर में आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर हैं किसानफोटो-12-खलिहान में पड़ा धान.संवादददाता, केसठ धान की कटनी-दौनी के बाद किसानों को अपने धान बेचने की चिंता सताने लगी है. जिसको लेकर किसान असमंजस की स्थिति पड़े हुए हैं कि धान किसको और कहां बेचें. इसकी स्पष्ट जानकारी किसानों के पास नहीं है. मायूस होकर किसान अपने धान को सस्ते दर में आढ़तियों को बेचने को मजबूर हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासन एवं विभाग किसी प्रकार की पहल नहीं कर रहा है. किसान आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. कर्ज लेकर धान की फसल लगायी और जैसे-तैसे रबी की फसल की बोआई कर दी है. अब गेहूं की सिंचाई और खाद के लिए पैसे की जरूरत है. लेकिन, धान नहीं बिकने से उनके सामने रबी को बचाने का संकट आन खड़ा हुआ है. किसानों के लिए अपने परिवार का पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक मात्र साधन खेती ही है. ऐसे में औने-पौने भाव में धान बेचने से उनकी पूंजी वापसी पर भी आफत है. लाचार किसान आढ़तियों का मुंह ताक रहे हैं, वे सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल की आस छोड़ कर हजार रुपये में धान बेच रहे हैं. ऐसे में किसानों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है.क्या कहते हैं किसान केसठ निवासी धनंजय आर्य-फोटो-13-का कहना है कि किसानों की सुध लेने वाला न प्रशासन है और न कोई जनप्रतिनिधि. आधा जनवरी माह बीत गया परंतु किसानों का धान खलिहानों में पड़ा है. वैसे स्थिति में किसानों की स्थिति खराब होती जा रही है.पोखरा टोला निवासी राम बलि यादव-फोटो-14-का कहना है कि धान की फसल की कटाई हो चुकी है और धान खलिहान में पड़ा हुआ है. परंतु अब तक क्रय केंद्र के द्वारा धान नहीं खरीदे जाने से आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी है.केसठ निवासी दीपक यादव-फोटो-15-का कहना है कि किसान खेती करके फसल लगाता है परंतु विभाग के द्वारा क्रय केंद्र समय से नहीं खोलने के कारण आर्थिक समस्या झेलनी पड़ती है जिससे प्रशासन मौन बना हुआ है.दसियांव निवासी अजय कुमार दुबे उर्फ पिंटू दुबे-फोटो-16-का कहना है कि महंगे खाद बीज और डीजल से सिंचाई कर धान की पैदा की गयी परंतु अब तक धान की बिक्री नहीं होने से रबी की सिंचाई को लेकर समस्या खड़ी हो गयी है.कहते हैं अधिकारी एक दो दिन में पैक्स के माध्यम से धान क्रय करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मो नईम, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी 2. युवाओं की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजनबक्सर. धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के तत्वावधान में एमवी कॉलेज बक्सर में स्थापना दिवस पर युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष मोहित यादव ने की. श्री यादव ने कहा कि यह गैर राजनीतिक संगठन है. धर्मनिरपेक्षता के आधार पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा बनाया गया है. जो समाज में शांति और अखंडता का संदेश देने के लिए संकल्पित है. संचालन दीपक यादव ने किया. मौके पर जितेंद्र चौधरी, राहुल मल्होत्रा, राहुल यादव, पवन सिंह, राहुल पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे. 3.दफादार-चौकीदार संघ ने की समस्याओं पर चर्चाबक्सर. बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की बक्सर जिला इकाई की बैठक किला मैदान में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्या शंकर चौबे ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के सचिव डॉ संत सिंह उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आश्रितों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने समेत अन्य कई समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में रामाश्रय सिंह, शिव भजन यादव, राम कृपाल सिंह, रामाशीष यादव, बजरंगी पासवान, विनोद यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.4. टैक्स वृद्धि का राकांपा ने किया विरोध बक्सर. बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी विनोधर ओझा और प्रदेश सचिव डॉ सुभाष ओझा ने बिहार सरकार ने कई वस्तुओं पर साढ़े तेरह फीसदी टैक्स की वृद्धि को लेकर विरोध जताया है. दोनों नेताओं ने कहा कि जनता पहले से ही आटा-चावल, दाल, तेल मसाले, रेल, बस किराया, स्कूल फीस समेत अन्य अति आवश्यक वस्तु की महंगाई के बोझ से कराह रही है. और इस पर ये टैक्स बढ़ा कर जनता के साथ सरकार न्याय नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है.
BREAKING NEWS
खलिहान में धान, निराश हैं किसान
खलिहान में धान, निराश हैं किसानक्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों की बढ़ी परेशानी सस्ते दर में आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर हैं किसानफोटो-12-खलिहान में पड़ा धान.संवादददाता, केसठ धान की कटनी-दौनी के बाद किसानों को अपने धान बेचने की चिंता सताने लगी है. जिसको लेकर किसान असमंजस की स्थिति पड़े हुए हैं कि धान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement