35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पं चंपारण ने सीवान को तीन गोलों से हरा खिताब पर जमाया कब्जा

खेल प्रेमियों से भरा रहा किला मैदान धूल के कारण राज्य भर की खिलाड़ियों को हुई फजीहत बक्सर जिले की प्रतिष्ठा सूबे में हुई खराब बक्सर : पश्चिमी चंपारण और सिवान के बीच खेले गये महिला फुटबॉल के फाइनल मैच में पश्चिम चंपारण की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की. किला मैदान में खचाखच […]

खेल प्रेमियों से भरा रहा किला मैदान

धूल के कारण राज्य भर की खिलाड़ियों को हुई फजीहत
बक्सर जिले की प्रतिष्ठा सूबे में हुई खराब
बक्सर : पश्चिमी चंपारण और सिवान के बीच खेले गये महिला फुटबॉल के फाइनल मैच में पश्चिम चंपारण की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की. किला मैदान में खचाखच भरे खेल प्रेमियों के बीच गुरुवार को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.निर्धारित समय में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी, जिसके बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त समय दिया गया.अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी.नतीजा रहा कि निर्णायकों ने दोनों को पेनाल्टी सूट आउट से गोल करने का मौका दिया,
जिसमें पश्चिम चंपारण की टीम ने लगातार तीन गोल नेट में डाल दिये. वहीं, सिवान की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. ज्ञात हो कि इस पूरे टूर्नामेंट में किला मैदान में राज्य के आये विभिन्न जिलों से महिला खिलाडि़यों को धूल के कारण काफी फजीहत झेलनी पड़ी.जिसके कारण खिलाडि़यों ने नाराजगी भी जतायी.लगातार मैदान में पानी छिड़काव की मांग होती रही फिर भी कोई असर प्रशासनिक अधिकारियों पर नहीं पड़ा. जिसके कारण धूल भरे मैदान पर खिलाडि़यों को खेलना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में विजेता रह चुकी सिवान की टीम विजेता बनी थी और आत्मविश्वास के साथ खेल रही थी और दर्शकों में भी यही विश्वास था कि इस बार सिवान ही फिर विजेता बन जायेगी. मगर पिछली बार की उप विजेता बनी पश्चिम चंपारण की टीम इस वर्ष विजेता बन गयी.पिछले साल इस प्रतियोगिता में हाजीपुर की टीम विजेता बनी थी मगर नाक आउट में ही हाजीपुर की टीम को बाहर हो जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें