24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से आठ की जगह अब 16 क्विंटल लिया जायेगा धान

अधिकतम प्रति किसान सौ क्विंटल धान खरीद की शर्त बरकरार बक्सर : एक माह आठ दिन बीतने के बाद भी अब तक कुल 117 पैक्स एवं आठ व्यापार मंडलों के सहयोग से जिले में सहकारिता विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 87 हजार मीटरिक टन के विरुद्ध महज 546 मीटरिक टन धान की खरीदारी हो पायी है. […]

अधिकतम प्रति किसान सौ क्विंटल धान खरीद की शर्त बरकरार

बक्सर : एक माह आठ दिन बीतने के बाद भी अब तक कुल 117 पैक्स एवं आठ व्यापार मंडलों के सहयोग से जिले में सहकारिता विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 87 हजार मीटरिक टन के विरुद्ध महज 546 मीटरिक टन धान की खरीदारी हो पायी है. जबकि राज्य खाद्य निगम के निर्धारित दो केंद्रों पर खरीदारी शून्य है.खरीद की गति धीमी से जिला प्रशासन की नींद हराम है. वहीं, किसान भी परेशान हैं. लेकिन, अब यह बाधा दूर होनेवाली है और बैंकों से पैसे रीलिज हो गये, जिससे अब धान की खरीदारी में तेजी आयेगी.
खरीदारी का बढ़ा लक्ष्य
लंबे समय से किसान प्रशासन से मांग अधिक उपज का हवाला देकर अधिक धान लेने की मांग कर रहे थे,जिसे प्रशासन मानने को तैयार नहीं था, लेकिन अब यह बाधा भी दूर हो गयी है और सहकारिता विभाग के अनुसार पहले प्रति एकड़ आठ क्विंटल धान लेने की बात थी, जिसे बढ़ा कर अब 16 क्विंटल कर दिया गया है. जिला से प्रति एकड़ खरीद दुगुना किये जाने से खरीदारी को गति मिलने की उम्मीद है.
पंजीकरण नहीं बनेगा खरीद में बाधा
खरीद में विलंब और पंजीकरण की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पंजीकरण नहीं करानेवाले किसानों का भी धान लेने का फैसला किया है और कहा है कि धान की खरीद के बाद पंजीकरण की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी, पंजीकरण न होना खरीद में बाधा नहीं बनेगी.
कुल पैक्स
जिले में कुल 145 पैक्स हैं, जिसमें महज 117 पैक्स एवं आठ व्यापार मंडलों के माध्यम से धान क्रय किया जा रहा है.पैक्स द्वारा तैयार किये गये डाटा बेस में कमी एवं खरीदारी के नियमों में पेच की वजह से खरीदारी काफी कछुआ गति से चल रहा है.
जिले में कुल 119 गोदाम
विगत वर्षों में धान व चावल में हुई गड़बडि़यों की वजह से इस बार गोदामवाले पैक्स एवं गोदामवाले व्यापार मंडलों पर ही खरीदारी जारी है. जिले में कुल खरीद केंद्रवाले 117 पैक्स का अपना गोदाम है. इधर जिले में एसएफसी के दो खरीद केंद्र बनाये गये हैं, जिनके लिए भी दो गोदाम निर्धारित हैं. जिले में एसएफसी द्वारा खरीदारी शून्य है. इसके अतिरिक्त जिले में एफसीआइ के एक गोदाम हैं, जिस पर किसानों की सीधी धान खरीद बंद है.
पैक्स का निर्धारित लक्ष्य
जिले में कुल 117 पैक्स एवं आठ व्यापार मंडलों की अलग-अलग खरीद लक्ष्य निर्धारित है. कृषि विभाग द्वारा उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पैक्स काे लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले में अब तक धान की खरीद की स्थिति खराब है. जिले में धान खरीद की धीमी रफ्तार के कारण एक माह से अधिक दिन बीतने बाद भी महज 546 मीटरिक टन की खरीद हो सकी है.
प्रति एकड़ बढ़ा लक्ष्य
सरकार के द्वारा प्रति एकड़ आठ क्विंटल खरीदारी का लक्ष्य रखा गया था, जो किसानों द्वारा आपत्ति जताने एवं खरीद के प्रति विफल जिला प्रशासन ने इसे प्रति एकड़ 16 क्विंटल बढ़ा कर दिया है. इससे अब धान खरीद को गति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि प्रति किसान 100 क्विंटल की ही अधिकतम खरीद किये जाने की शर्त बरकरार रहेगी.
क्या कहते हैं एसएफसी के जिला प्रबंधक
एसएफसी के जिला प्रबंधक प्रभु दास ने कहा कि जिले के दोनों अनुमंडलों में एक-एक केंद्र के माध्यम से खरीदारी जारी है. जिले में एसएफसी की खरीदारी फिलहाल शून्य है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के कृषि विभाग द्वारा उत्पादन के कुल लक्ष्य के 35 फीसदी खरीदारी समितियों द्वारा करनी है, जिसके तहत जिले में 87 हजार मीटरिक टन धान की खरीदानी करनी है. कुल क्रय का निर्धारित लक्ष्य के 90 प्रतिशत पैक्स को एवं 10 प्रतिशत एसएफसी को करना है. साथ ही कहा कि प्रति एकड़ क्रय आठ क्विंटल से बढ़ा कर जिला द्वारा दुगुना किये जाने से क्रय को गति मिलेगी.
लवली, जिला सहायक सहकारिता पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें